जयपुर.राजस्थान विधानसभा में 8 बार पहले भी ऐसा हो चुका है. प्रश्नकाल अपने निश्चित समय में पूरा हुआ लेकिन आज संभवत पहली बार हुआ कि तय समय से 10 मिनट पहले ही संपन्न हो गया हो. यही कारण था कि स्पीकर सीपी जोशी ने भी कहा की विधायक को दो सप्लीमेंट्री सवाल पूछने और एक सवाल नेता प्रतिपक्ष को पूछने का जो प्रोसीजर शुरू किया उसके चलते अब सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं. स्पीकर ने राजस्थान विधानसभा सदस्यों को समय पर काम प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद किया.
नेता प्रतिपक्ष की बात
स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष का भी जिक्र किया. कहा समय से पहले प्रश्न काल के समापन की वजह एक और है. चूंकि भाजपा ने अभी नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया है, ऐसे में वह एक सवाल नहीं पूछा जा रहा है. यही कारण है कि तय समय से पहले प्रश्नकाल पूरा हो गया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने नए विधायकों को एक अनमोल पाठ पढ़ाने में बचे हुए समय का उपयोग किया.
जोशी 'सर' का lesson
स्पीकर सीपी जोशी ने बड़े ही आसान और सहज तरीके से नए सदस्यों को फाइनेंस बिल और एप्रुपरिएशन से संबंधित जानकारी दी. बताया कि विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पर डिस्कशन के दौरान किन अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए. नए सदस्यों को उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा पॉलिसी पर नहीं बल्कि लोगों के हित में उनकी समस्याओं के निवारण के लिए है.