जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंगलवार को उस समय सुगबुगाहट तेज हो गई, जब विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई. संभावना जताई जा रही है कि दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. प्रदेश में बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
दरअसल, विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी पहले विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वे विधानसभा से सीधे राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उनको पुस्तक भेंट की. इसके बाद दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. अब राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को शपथ लिए दस दिन से ज्यादा हो गए हैं. अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है और न ही दोनों उप मुख्यमंत्रियों को विभागों का आवंटन हुआ है.