जयपुर.राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र के विस्तारित चरण की बैठकों में आज 17 जुलाई से पूरी तरह से विधायी कामकाज शुरू होगा. जिसके तहत सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल होगा तो वहीं 12 बजे अर्थात जीरो ऑवर में स्थगन के जरिये विधायक मुद्दे उठाते दिखेंगे. विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी भरतपुर हत्याकांड, बांदीकुई महिला की हत्या के मुद्दे उठाते हुए सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरेगी. वहीं कांग्रेस सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे गोपाल केसावत के मामले में अगर भाजपा विधायक कांग्रेस पर सवाल खड़े करेंगे, तो कांग्रेस भी जोधपुर दुष्कर्म मामले में एबीवीपी के नेताओं के शामिल होने के आरोपों पर भाजपा पर पलटवार करेगी.
ऐसे में आज विधानसभा में दिन भर हंगामे के आसार बने रहेंगे. सदन में 17 जुलाई को नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 6 अधिसूचनाएं, और नगरीय विकास विभाग की दो अधिसूचना सदन की मेज पर रखेंगे, तो वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री वित्त (आबकारी) विभाग की पांच अधिसूचनाएं और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ऊर्जा विभाग की दो अधिसूचनाएं रखेंगे. इसके बाद सदन में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय राजस्थान राजस्थान नदी बेसिन और जल संसाधन योजना प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन 2022- 23, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया राजस्थान स्टेट माइन्स एवं मिनरल लिमिटेड के 2012-13 से 2019-20 तक के वार्षिक प्रतिवेदन, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड जयपुर के 2015-16 से 2017-18 के वार्षिक प्रतिवेदन और उद्योग मंत्री मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन 2020-21 रखेंगे.