राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र 14 से, पहली बार राष्ट्रपति प्रदेश के सभी विधायकों को करेंगी संबोधित - राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र

राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरान विशेष सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

विधानसभा सत्र 14 से, पहली बार राष्ट्रपति करेंगी सभी विधायकों को संबोधित, पेपर लीक के लिए आएगा उम्रकैद का कानून
Rajasthan Vidhan Sabha session from July 14, President Droupadi Murmu to address special session

By

Published : Jul 5, 2023, 6:18 PM IST

जयपुर. विधानसभा का आठवां यानी बजट सत्र 14 जुलाई से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. क्योंकि 21 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई विधानसभा का सत्रावसान नहीं किया गया था. ऐसे में इसे मानसून सत्र नहीं कहकर बजट सत्र का हिस्सा ही माना जाएगा. इस दौरान आयोजित होने वाले एक विशेष सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पक्ष और विपक्ष को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी.

विधानसभा की 14 जुलाई से शुरू होने वाली बैठकें केवल कुछ दिन ही चलेगी. लेकिन राजस्थान विधानसभा के यह बाकी बचे अंतिम दिन ऐतिहासिक साबित होंगे. 14 जुलाई को जब विधानसभा की बैठक शुरू होगी, तो उसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी. यह राजस्थान विधानसभा में पहला मौका होगा, जब देश की राष्ट्रपति राजस्थान विधानसभा के विधायकों को संबोधित करेंगी. इसके लिए विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पक्ष और विपक्ष को साझा संबोधित करेंगी.

पढ़ें:गहलोत सरकार का आखिरी विधानसभा सत्र 14 जुलाई से, सत्रावसान न होने के कारण आठवां सत्र ही रहेगा जारी

पेपर लीक करने वालों के खिलाफ उम्र कैद की सजा का संशोधन विधेयक: राजस्थान ने इस बार चुनाव का प्रमुख मुद्दा पेपर लीक बनने वाला है. यही कारण है कि चाहे सचिन पायलट की मांग हो या फिर सरकार की खुद की मंशा, विपक्ष के हाथ में गहलोत सरकार यह मुद्दा नहीं देना चाहती है. यही कारण है कि राजस्थान विधानसभा की अंतिम बैठकों में नकल रोकने के लिए बनाए गए कानून में संशोधन होगा जिसमें सजा को बढ़ाकर अधिकतम उम्र कैद तक किया जाएगा.

पढ़ें:विधानसभा सत्र में सरकार की थोथी घोषणाओं की खोलेंगे पोल : राजेंद्र राठौड़

विधायकों को मिलेंगे आवासः राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र की जब अंतिम बैठक होगी, तो उस दिन विधायकों के लिए बनाई गई आवास योजना का भी उद्घाटन होगा. आपको बता दें कि अब प्रदेश में विधायकों के लिए विधायक आवास विधानसभा के ठीक सामने बना दिए गए हैं जिनमें अब विधायकों का सरकारी निवास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details