जयपुर. विधानसभा का आठवां यानी बजट सत्र 14 जुलाई से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. क्योंकि 21 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई विधानसभा का सत्रावसान नहीं किया गया था. ऐसे में इसे मानसून सत्र नहीं कहकर बजट सत्र का हिस्सा ही माना जाएगा. इस दौरान आयोजित होने वाले एक विशेष सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पक्ष और विपक्ष को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी.
विधानसभा की 14 जुलाई से शुरू होने वाली बैठकें केवल कुछ दिन ही चलेगी. लेकिन राजस्थान विधानसभा के यह बाकी बचे अंतिम दिन ऐतिहासिक साबित होंगे. 14 जुलाई को जब विधानसभा की बैठक शुरू होगी, तो उसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी. यह राजस्थान विधानसभा में पहला मौका होगा, जब देश की राष्ट्रपति राजस्थान विधानसभा के विधायकों को संबोधित करेंगी. इसके लिए विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पक्ष और विपक्ष को साझा संबोधित करेंगी.
पढ़ें:गहलोत सरकार का आखिरी विधानसभा सत्र 14 जुलाई से, सत्रावसान न होने के कारण आठवां सत्र ही रहेगा जारी