राजस्थान विधानसभा में संयम लोढ़ा जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को नगरीय विकास और वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने मंत्री शांति धारीवाल पर भाजपा के साथ याराना रखने का आरोप लगाया. संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार साढ़े 4 साल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से गलत तरीके से आवंटित की गई जमीनों को निरस्त नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि आप इनपर इतनी महानता दिखा रहे हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री के लिए रास्ता निकालते हुए उनके सरकारी बंगले को विधानसभा के पूल से अलॉट करवा कर दिया. लोढ़ा ने कहा कि यही वसुंधरा राजे आपको जेल में डालना चाहती थीं. जबरदस्ती फंसाना चाहती थीं. आपने साढ़े 4 साल में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजे की गलत अलॉट की जमीन को निरस्त नहीं की.
पढ़ें. Rajasthan Assembly: सदन में उठा कांग्रेस में बगावत का मुद्दा, राठौड़ बोले सब पता है कोर्ट में देंगे जवाब
राजे के समय जमीनों की लूट : संयम लोढ़ा ने कहा कि 2013 से 2018 के बीच कांग्रेस के नेताओं ने जमकर आरोप लगाए. यहां तक कि सिरोही में जो पीडब्लूडी का एससी कार्यालय बना था उसे राजे ने कलेक्टर को एक फोन कर सरेंडर करवाया था. कलेक्टर ने जमीन नगर परिषद को दी और नगर परिषद ने बीजेपी कार्यालय के लिए उस 50 करोड़ की बेशकीमती जमीन को केवल 10 प्रतिशत में अलॉट कर दी. हमारा पार्षद, हमारा प्रतिपक्ष का नेता हाईकोर्ट गया.
संयम लोढ़ा ने कहा कि 5 साल हो गए आपका बीजेपी से क्या याराना है कि आज तक आपने जमीन को निरस्त नहीं किया. जबकि नगर परिषद ने प्रस्ताव पारित करके आपको भेज दिया, सब कार्रवाई हो गई और हम 5 साल से हाईकोर्ट में जनता की 50 करोड़ की जमीन बचाने के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन आप गलतियां कर रहे हैं. इस पर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. भाजपा विधायकों ने कहा कि वह जमीन पैसे देकर अलॉट करवाई गई थी. राजेंद्र राठौड़ जब इस मामले में बोलने लगे तो संयम लोढ़ा ने राजेंद्र राठौड़ को भी उस पूरे मामले में शामिल बताते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ खुद उस समय सिरोही के प्रभारी मंत्री थे. ऐसे में वह भी इस 50 करोड़ का घोटाला करवाने में शामिल थे.
पढ़ें. Rajasthan Vidhan Sabha : सदन में गूंजा नहर बंदी और EWS आरक्षण का मुद्दा, पूनिया का शायराना अंदाज में सरकार पर तंज
भाजपा के साथ याराना से बाहर आओ :संयम लोढ़ा ने वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद उनको दिए जाने के सरकार के फैसले पर भी सवाल उठाया. लोढ़ा ने कहा कि आपने जो याराना भाजपा से किया हुआ है, उससे बाहर आओ. आप लोग बहुत महान हो जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद वसुंधरा राजे का मकान आपने विधानसभा के पूल में डाल दिया. इस निर्णय के बाद अब वो मुख्यमंत्री के बंगले में ही रहेंगी. इसके साथ ही संयम लोढ़ा ने कहा कि सिरोही के कुछ अलग-अलग समाज के लोग एक या दो बीघा जमीन मांग रहे हैं, उन्हें भी जमीन अलॉट कर दो.
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा मैं फिर आऊंगा आपकी छाती पर मूंग दलने :संयम लोढ़ा ने जब अपनी बात रखी तो सदन में हंगामा हुआ. इस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर आपके पास प्रमाण है इन आरोपों के तो उन्हें पेश करें, नहीं तो पहले नोटिस दें. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं पहले भी प्रभारी था और आपकी छाती पर मूंग दलने फिर से आ रहा हूं. आपकी पीड़ा और दर्द मैं जानता हूं, जैसे आपको पिछली बार रौंदा था वैसे ही इस बार भी रौंद देंगे.