जयपुर.प्रदेश में नए जिलों की मांग के बीच भाजपा के भीनमाल से विधायक पूराराम चौधरी ने सीएम गहलोत को जिलों की जगह दो राज्य बनाने का फार्मूला दिया है. विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा भीनमाल जिला बने. इससे हमारे क्षेत्र से आने वाले मंत्री सुखराम बिश्नोई नाराज हो जाते हैं. पूराराम चौधरी ने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मरू प्रदेश के नाम से राजस्थान में दूसरा राज्य ही बना दें, ताकि जिलों को लेकर चल रही माथा फोड़ी ही समाप्त हो जाए.
धारीवाल कभी बूढ़े नहीं होते : पूराराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर संभाग से आते हैं. जोधपुर संभाग को ही मरू प्रदेश बना दिया जाए तो नए जिलों की मांग अपने आप ही समाप्त हो जाएगी. पूराराम चौधरी ने विधानसभा में कहा कि जब मैं नया-नया चुनाव जीत कर आया था तब भी शांति धारीवाल इस सदन के सदस्य थे. वह आज भी विधानसभा में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल तो अगली बार फिर चुनाव जीत कर आ जाएंगे, क्योंकि धारीवाल कभी बूढ़े नहीं होते.