जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर शानदार जीत से भाजपा उत्साहित है. पार्टी ने इस चुनाव में बिना किसी को सीएम पद का चेहरा बनाए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और अब सरकार बनाने जा रही है. बिना किसी सीएम फेस के भी भाजपा कांग्रेस पर भारी पड़ गई और चुनाव में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन अब जीत के बाद सीएम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के बड़े नेताओं को दिल्ली बुला लिया है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक को लेकर समय और दिन दिल्ली में तय होगा और प्रदेश का मुख्या कौन होगा, उसका फैसला भी दिल्ली में ही तय होगा.
प्रदेश के नेताओं को बुलाया दिल्ली : बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में है. मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन यह भी तय है कि जो भी मुख्यमंत्री का नाम होगा, वह दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड में तय होगा. इस बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली बुला लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह समेत तमाम नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.