जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. गहलोत सरकार के आखिरी बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. अब सियासी हलकों में इस बात की चर्चा हो रही है कि बजट सत्र में काफी हंगामा और शोर शराबा देखने को मिल सकता है. दरअसल, आज जब राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल अभिभाषण को पूरा नहीं पढ़ सके. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि अभिभाषण पूरा पढ़ते तो बीजेपी की हवा निकल जाती, इतनी उपलब्धियां हमारे शासनकाल में हैं. बीजेपी सुनने का साहस नहीं जुटा पाई, इसलिए इस तरह का नाटक किया.
पेपर लीक की ज्यादा चिंता हमें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, पेपर लीक को लेकर विपक्ष के साथी जिस तरह से हंगामा कर रहे हैं, उन्हें ये पता होना चाहिए कि पेपर लीक की चिंता उनसे ज्यादा हमें है. अगर हमारी सरकार नौकरी नहीं दे पाएगी तो सवाल हमारे ऊपर उठेंगे. इसलिए हम स्वयं चाहते हैं कि पेपर लीक नहीं हो और युवाओं को रोजगार मिले. आरोप लगाना बड़ा आसान है. गहलोत ने बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो ये बता दें कि उनकी जहां पर सरकार है, वहां पर क्या पेपर लीक नहीं हो रहा ?. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.