राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमफिल-पीएचडी में प्रवेश के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की एमपेट परीक्षा 27 नवंबर को होगी - राजस्थान विश्विद्यालय समाचार

एमफिल और पीएचडी में प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय ने दो साल बाद एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट की तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा 27 नवंबर को होगी.

jaipur news
राजस्थान विश्वविद्यालय की एमपेट परीक्षा 27 नवंबर को होगी

By

Published : Oct 27, 2021, 9:45 PM IST

जयपुर. एमफिल और पीएचडी में प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान विश्वविद्यालय ने आखिरकार दो साल बाद एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट (एमपेट)-2019 और 2020 की तारीख निर्धारित कर दी है. यह परीक्षा 27 नवंबर को होगी.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में उच्च वरीयता के बावजूद गृह जिले में नियुक्ति नहीं देने पर मांगा जवाब

राजस्थान विश्वविद्यालय में एमपेट की संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि एमपेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की 27 अक्टूबर आखिरी तारीख थी. अब तक जिन्होंने आवेदन किया है. उन शोधार्थियों को आवेदन और अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 29 अक्टूबर तक जमा करवाने होंगे. इसके बाद 17 नवंबर को प्रवेश पत्र जमा करवाने होंगे. एमपेट 27 अक्टूबर को होगी और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 28 नवंबर को जारी की जाएगी. उन्होंने बताया है कि उत्तर कुंजी पर आपत्तियां ऑनलाइन ली जाएंगी और इसकी हार्ड कॉपी मान्य दस्तावेजों के साथ 3 दिसंबर तक जमा करवानी होगी. इसके बाद संशोधित उत्तर कुंजी 8 दिसंबर को जारी की जाएगी और एमपेट का परिणाम 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा. बता दें कि एमपेट का आयोजन 2019 और 2020 में नहीं हो पाया था. इसके चलते दो साल से एमफिल और पीएचडी में प्रवेश नहीं हो पाया है. अब 2019 और 2020 की एमपेट का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details