राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्याल में शिक्षक संघ चुनाव-प्रचार की मुहिम में जुटे शिक्षक - जयपुर न्यूज

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शिक्षक संघ के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. बुधवार को चुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. जो इस प्रकार है...

Ru शिक्षक संघ चुनाव, rajasthan university latest news, jaipur news, जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज
Ru शिक्षक संघ चुनाव, rajasthan university latest news, jaipur news, जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Nov 27, 2019, 11:09 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (रूटा) के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. इसी कड़ी में बुधवार नामंकन वापसी के बाद अंतिम प्रत्याक्षियों की सूची जारी की गई है. अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद पर 4, महासचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर 8 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 29 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी विनोद शर्मा, राजीव सक्सेना, हरबंश लाल गोदारा व लोकेश बालोता ने नाम वापस लिया है.

Ru में शिक्षक संघ चुनाव

ये हैं प्रत्याशी :

  • अध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र पाल सिंह, जयंत सिंह, परेश व्यास व राहुल चौधरी.
  • उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक चायल, अनूप सिंह मीणा, बिंदु जैन, पल्लवी कौशिक.
  • महासचिव पद के लिए जितेंद्र कुमार शर्मा, मनीष सिनसिनवार, संजय कुमार, शंकर लाल मीणा व सतपाल सिंह बड़सरा.
  • संयुक्त सचिव पद के लिए अनिता मीना, अनुभव शाह, लक्ष्मी परेवा, लोकेश्वरी, मुकेश कुमार बेरवा, प्रीति शर्मा, राहुल राजोरिया व राजेंद्र प्रसाद.

यह भी पढ़ें- सांभर झील में प्रवासी पक्षियों के प्राकृतिक आवास को नुकसान होने के गतिविधियों की जांच की जाएगी: जगरूप सिंह यादव

उधर, राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए है. चुनावी मुहिम में 513 वोट प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे, लेकिन हाल ही में भर्ती हुए नए शिक्षकों के वोट जिसके पक्ष में पड़ेंगे. उसकी जीत के समीकरण ज्यादा नजर आ रहे है. यही वजह है कि चुनावी मुद्दों में नए शिक्षकों के मुद्दों को शामिल किया गया है. अध्यक्ष पद प्रत्याशी जयंत सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को होने वाली वोटिंग में उनके शिक्षकों की पदोन्नति, शिक्षक समस्या का समय पर निराकरण, शिक्षक की सिलेक्शन ग्रेड, यूनिवर्सिटी में अध्यापन और अध्ययन का माहौल बने, यूनिवर्सिटी में नियमों से काम हो साथ ही उन्होंने कहा कि मजबूत शिक्षक संगठन चुनकर आएगा तो शिक्षकों की समस्या का हल भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details