जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (रूटा) के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. इसी कड़ी में बुधवार नामंकन वापसी के बाद अंतिम प्रत्याक्षियों की सूची जारी की गई है. अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद पर 4, महासचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर 8 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 29 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी विनोद शर्मा, राजीव सक्सेना, हरबंश लाल गोदारा व लोकेश बालोता ने नाम वापस लिया है.
ये हैं प्रत्याशी :
- अध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र पाल सिंह, जयंत सिंह, परेश व्यास व राहुल चौधरी.
- उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक चायल, अनूप सिंह मीणा, बिंदु जैन, पल्लवी कौशिक.
- महासचिव पद के लिए जितेंद्र कुमार शर्मा, मनीष सिनसिनवार, संजय कुमार, शंकर लाल मीणा व सतपाल सिंह बड़सरा.
- संयुक्त सचिव पद के लिए अनिता मीना, अनुभव शाह, लक्ष्मी परेवा, लोकेश्वरी, मुकेश कुमार बेरवा, प्रीति शर्मा, राहुल राजोरिया व राजेंद्र प्रसाद.