जयपुर.कोरोना काल में बिना परीक्षा के द्वितीय वर्ष में प्रमोट किए गए प्रथम वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थियों को इस बार द्वितीय वर्ष में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में प्रवेश नहीं मिलेगा. राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी (ईपीएमसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. जबकि, इससे पहले प्रथम वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थी यदि चाहते तो उन्हें द्वितीय वर्ष में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता था.
जानकारी के अनुसार अब से पहले तक प्रथम वर्ष स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को यह विकल्प मिलता था कि वह द्वितीय वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश ले सकते थे. हालांकि, इसके लिए प्रथम वर्ष में स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में उसे 50-55 फीसदी अंक लाने जरूरी होते थे. इस साल कोरोना की वजह से केवल अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ही परीक्षा हो पाई है. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करके प्रमाण पत्र दिया गया है. जबकि द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के प्राप्तांकों के आधार पर प्रमोट किया गया है. ऐसे में इस साल प्रथम वर्ष के प्रमोटेड स्वयंपाठी विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश नहीं देने का फैसला लिया गया है.