राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RU Exam Time Table : राजस्थान यूनिवर्सिटी पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी - ETV bharat Rajasthan

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई (PG first and third semester time table released) है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा 9 फरवरी से शुरू होंगे, जो आगामी तीन मार्च तक चलेंगे.

RU Exam Time Table
RU Exam Time Table

By

Published : Jan 29, 2023, 8:15 AM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी ने पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार पीजी सेमेस्टर एग्जाम नौ फरवरी से शुरू होंगे, जो 3 मार्च तक चलेंगे. परीक्षा दो पारियों में सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक और दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक होगी. किसी भी परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को टाइम टेबल का इंतजार रहता है. राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी करते हुए छात्रों का ये इंतजार खत्म कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार परीक्षा पर कोरोना इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा और परीक्षा तीन घंटे आयोजित होगी.

यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित टाइम टेबल के अनुसार पहली पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षाएं होंगी. इस दौरान फर्स्ट सेमेस्टर में एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इकोनॉमिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमए पब्लिक एड, एमए हिंदी, एमए इंग्लिश, एमए मैथ्स और एमए हिस्ट्री के पेपर होंगे. साथ ही थर्ड सेमेस्टर की एमए संस्कृत, एमए सोशलॉजी, एमए जूलॉजी, एमएससी एनवायरमेंट साइंस, एमएसी बॉटनी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमकॉम इन ह्यूमन रिसोर्स, एमकॉम इन एबीएससी, एमकॉम इन ईएएफएम, एमए/एमएससी साख्यिंकी, एमएससी होमसाइंस, एमएससी आईटी, एमएससी बायोटेक, एमकॉम सीएमए, पीजीडीसीए और एमसीए की परीक्षाएं होंगी.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan University: नहीं बढ़ेगी हॉस्टल फीस, एंट्री की टाइमिंग भी बढ़ाने के आदेश

वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. इसमें थर्ड सेमेस्टर की एमए पब्लिक एड, एमए हिंदी, एम इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस, एम इकोनॉमिक्स, एमए फिलोसफी,एमए मैथ्स के साथ ही फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की एमएससी फिजिक्स, एमए/एमएससी ज्योग्राफी, एमए/एमएससी साइकोलॉजी, एमए उर्दू, एमए ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एमए/एमएससी जूलॉजी, एमए पेंटिंग, एमए ड्रामा, एमए राजस्थानी लैंग्वेज, मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की परीक्षाएं होंगी.

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं का टाइम टेबल विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. जहां से पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के छात्र टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details