जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को NSUI की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में छात्र संगठन रैली के रूप में विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ मामले में NSUI का प्रदर्शन, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग - jaipur news
बीते दिनों पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ के मामले में NSUI संगठन के छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया जाए.
दरअसल, संगठन का विरोध प्रदर्शन बीते दिनों पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ के मामले में संगठन के नेता मुकेश चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर था. संगठन के नेता अशोक पूनिया ने बताया मुकेश चौधरी उस समय महारानी कॉलेज में था. लेकिन पुलिस प्रशासन पेट्रोल पंप मालिक के दबाव में एकतरफा कार्रवाई कर रही है. ऐसे में वे लोग प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को चेता रहे हैं. अगर मामले की लेकर निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो संगठन द्वारा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के प्रदर्शन पर बोलते हुए एबीवीपी के छात्र नेता अमित कुमार ने कहा विश्वविद्यालय में छात्रों से जुड़े मुद्दे उठाना वाजिब है. लेकिन एनएसयूआई के प्रदर्शन का विश्वविद्यालय में विरोध करने का कोई मतलब नहीं बनता है. मामला पुलिस में है, पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है. ऐसे में विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करके छात्रों को परेशान करना सही नहीं है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को भी सजग होना होगा. ताकि बाहरी मामलों में विश्वविद्यालय में किसी तरह से छात्रों को परेशानी न हो.