राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan University Girl Students Protest : VC से शिकायत पर वार्डन ने किया छात्राओं को किया परेशान, कड़ाके की ठंड में हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठीं सब - Rajasthan Hindi News

राजस्थान विश्वविद्यालय के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं कड़ाके की ठंड में रातभर हॉस्टल के बाहर (Rajasthan University Girl Students Protest) बैठी रहीं. बताया जा रहा है कि हॉस्टल वार्डन की कार्यशैली को लेकर इन छात्राओं ने कुलपति को शिकायत की थी. इसके बाद वार्डन ने छात्राओं को परेशान किया.

Rajasthan University Girl Students Protest
राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 12:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल (Rajasthan University Girl Students Protest) की छात्राएं पूरी रात से ही हाॅस्टल के बाहर डटी रही. छात्राओं का कहना है कि जब से उन्होंने वार्डन की शिकायत कुलपति से की है, तब से वार्डन उन्हें लगातार परेशान कर रहा हैं.

बताया जा रहा है कि कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में कई अनियमितताओं को लेकर छात्राओं ने बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन को ज्ञापन दिया था. आरोप है कि कुलपति से शिकायत करने से नाराज हॉस्टल वार्डन ने छात्राओं को परेशान किया.

पढ़ें: Footwere Traders protest in Jaipur : फुटवियर पर GST बढ़ाने से नाराज व्यापारी...दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन

पढ़ें: गर्ल्स मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स के विरोध से बैकफुट पर कॉलेज प्रशासन, रैगिंग रोकने के लिए लगा रहे थे सीसीटीवी कैमरे

हॉस्टल प्रशासन बोला- गेस्ट छात्राओं से बकाया मांगने पर हो रहा विरोध

इस मामले में अब हॉस्टल प्रशासन ने भी अपना पक्ष रखा है. हॉस्टल प्रशासन का कहना है कि धरना दे रही छात्राएं करीब दो साल से गेस्ट के रूप में रह रही हैं. छात्राओं का करीब 5 लाख रुपए बकाया चल रहा है. जिसका भुगतान करने की बात कहने पर छात्राएं धरने पर बैठ गई.

Last Updated : Jan 13, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details