जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालयमें अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में डीएसडब्ल्यू प्रशासन की ओर से काउंसिल सेल शुरू की गई है, जिसमें यूजी, पीजी, पासकोर्स, ऑनर्स कोर्स और दूसरे प्रोफेशनल कोर्सेज को लेकर छात्रों की काउंसलिंग की जा रही है.
डीएसडब्ल्यू की टीम के साथ सीनियर भी जुटे :डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश मलिक ने बताया कि काउंसलिंग सेल से छात्रों को बताया जा रहा है कि वो कौन से सब्जेक्ट चुनकर अपना भविष्य बना सकते हैं. किन सब्जेक्ट्स में उन्हें आसानी से एडमिशन मिल जाएगी. किस कॉलेज में क्या कट ऑफ गई थी, इन सब से जुड़ी प्रॉपर गाइडेंस दी जाती है. इस कार्य में डीएसडब्ल्यू की टीम के साथ-साथ सीनियर स्टूडेंट्स की टीम जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि इसमें प्राइवेट और संघटक कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक सभी छात्रों को ये सुविधा दी जा रही है, ताकि वो अपने करियर में अच्छा परफॉर्म कर सकें और अपना एडमिशन अच्छे कॉलेज में ले सकें.