जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसी दिन यूनिवर्सिटी अपना 77वां स्थापना दिवस भी मनाएगी. दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीनेट की विशेष बैठक आयोजित की गई. जिसमें 1 नवंबर, 2021 से 31 अक्टूबर, 2022 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं में उतीर्ण हुए कुल 1 लाख 75 हजार 404 विद्यार्थियों की डिग्रियों का ग्रेस पारित किया (Degrees to be awarded to RU students on Jan 8) गया.
राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति प्रो राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई सीनेट में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में 395 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियों का ग्रेस (अनुग्रह) प्रदान किया गया. इस अवधि के दौरान सर्वाधिक 136 पीएचडी डिग्रियों का अनुग्रह सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत प्रदान किया गया. इस अवधि में 190 विद्यार्थियों की एमफिल उपाधियों के अनुग्रह के साथ ही सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की 1 लाख 6 हजार 23, स्नातकोत्तर वार्षिक पाठ्यक्रमों की 37 हजार 90 और सभी स्नातकोत्तर प्रोफेशनल (सैमेस्टर) की 3174 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया है.
पढ़ें:कुलपति संग उलझते आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल का वीडियो हुआ वायरल