जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत सोमवार को पहली मेरिट कटऑफ लिस्ट जारी की गई. ये सूची यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट और संबंधित कॉलेजों के के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है. इस बार विश्वविद्यालय की मेरिट कटऑफ लिस्ट हाई रही है. सामान्य वर्ग के छात्रों को करीब 90 फीसदी से ज्यादा अंकों पर एडमिशन मिला है.
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स के विभिन्न कोर्सेज में फर्स्ट ईयर में आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार सोमवार को खत्म हुआ. सोमवार को इन कॉलेजों की पहली मेरिट कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है. एडमिशन लिस्ट में जगह बनाने वाले आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में किया जाएगा. छात्रों को निर्धारित समय तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा. यूनिवर्सिटी कुलपति राजीव जैन के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 18 से 21 जुलाई के बीच निर्धारित प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करवाया जा सकेगा. वहीं उन्होंने रिक्त रह जाने वाली सीटों पर दूसरी कटऑफ लिस्ट निकाले जाने की भी बात कही. साथ ही बताया कि राजस्थान, कॉमर्स, महारानी और महाराजा कॉलेज में विवि में इस बार न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत फर्स्ट ईयर में सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। यानी साल में 6-6 महीने में 2 मर्तबा एग्जाम होंगे.