राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घूमर यूथ फेस्ट की इंटरनेशनल छवि बरकरार रखने को पड़ोसी देशों के साथ ही इंग्लैंड की विवि से साधा जा रहा संपर्क - International Youth Fest Ghoomar 2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल घूमर की अंतर्राष्ट्रीय पहचान को बनाए रखने के लिए पड़ोसी देशों के साथ ही अब इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से भी संपर्क साधा जा रहा है. ताकि वहां के विद्यार्थी में इसमें शामिल हो (International Youth Fest Ghoomar 2023) सके.

International Youth Fest Ghoomar 2023
International Youth Fest Ghoomar 2023

By

Published : Mar 26, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 9:56 PM IST

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. नरेश मलिक

जयपुर.साल 1995 में शुरू हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल घूमर की इंटरनेशनल छवि को बरकरार रखने के लिए पड़ोसी देशों के साथ-साथ इंग्लैंड और चीन की यूनिवर्सिटी से भी संपर्क साधा जा रहा है. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की करीब 30 यूनिवर्सिटीज से एप्रोच किया गया है. हालांकि, अंतिम समय में यूथ फेस्ट की डेट फाइनल होने के चलते वीजा मिलने की लंबी प्रक्रिया की वजह से विदेशी यूनिवर्सिटीज की दूरी बढ़ती जा रही है.

प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में 1995-96 में पहला यूथ फेस्टिवल घूमर आयोजित किया गया था. उस वक्त करीब 14 देशों की यूनिवर्सिटी ने इस फेस्टिवल भाग लिया था. वहीं, भारत के 30 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने इस फेस्टिवल में शिरकत की थी. जिसकी वजह से 'घूमर' के साथ इंटरनेशनल शब्द भी जुड़ गया. लेकिन समय के साथ-साथ विदेशी यूनिवर्सिटी की संख्या कम होती चली गई और आखरी बार जब घूमर फेस्टिवल हुआ तो उसमें भारत के अलावा महज एक अन्य देश की टीम ने शिरकत की. वहीं, बीते दो साल से कोविड के कारण ये फेस्टिवल नहीं हो सका. ऐसे में घूमर फेस्ट की इंटरनेशनल छवि को बरकरार रखने की कवायद की जा रही है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. नरेश मलिक ने बताया कि दूसरे देशों की यूनिवर्सिटी को यहां आकर फेस्टिवल में शामिल होने की एक लंबी प्रक्रिया है. उनके वीजा में काफी समय लगता है. जिसके लिए एक पर्याप्त समय चाहिए. इसे ध्यान में रखते हुए अब यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात की है कि वो पूर्व में ही घूमर फेस्टिवल की डेट अनाउंस करते हुए कैलेंडर जारी करें. वहीं, फेस्टिवल को लेकर उन्होंने बताया कि घूमर का आयोजन 5 और 6 अप्रैल को किया जा रहा है. जिसमें लगभग 35 प्रतियोगिताएं होंगी. इसको लेकर देश की करीब 30 यूनिवर्सिटी को अप्रोच किया गया है. इसके अलावा भूटान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की यूनिवर्सिटीज से भी संपर्क करते हुए उन्हें निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र इंग्लैंड और उनके छात्रों से भी संपर्क में हैं.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur International Theater Festival : सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन, नाटक 'भूमि' का हुआ मंचन

इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नई पहल करते हुए फेस्टिवल के बाद सात अप्रैल को जयपुर के बाहर से आने वाली यूनिवर्सिटीज के छात्रों को जयपुर विजिट कराया जाएगा. इसका खर्चा राजस्थान यूनिवर्सिटी वहन करेगा. वहीं डीएसडब्ल्यू ने बताया कि बताया कि बीते दिनों संपन्न हुए यूथ फेस्टिवल में पहले और दूसरे पायदान पर रही टीम्स भी घूमर फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करेंगी. फिलहाल पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान की 7 यूनिवर्सिटी ने अप्रूवल भेज दिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी का जवाब भी एक-दो दिन में आ जाएंगे. डॉ. मलिक ने कहा कि कोशिश है कि मंत्रालय की तरफ से यूनिवर्सिटी या प्रतिभागियों को कोई सपोर्ट मिल सकता है तो उनसे भी अप्रोच किया जाएगा.

वहीं, 18वें इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल के पोस्टर और कार्ड पर G20 और आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो भी चस्पा किया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में होने वाले इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल में प्रसिद्ध बैंतबाजी प्रतियोगिता के अलावा लाइट म्यूजिक, फोक डांस, मोनो एक्टिंग, इंडियन फोक सॉन्ग, स्पॉट पेंटिंग,नुक्कड़ नाटक, वेस्टर्न म्यूजिक, मेहंदी, कार्टूनिंग, कोलाज मेकिंग, क्लासिकल डांस, म्यूजिक जैसी प्रतियोगिताएं सोलो और ग्रुप कैटेगरी में होगी. इसके साथ ही 'क्या सोशल मीडिया पर सेंसरशिप होनी चाहिए' इस विषय पर डिबेट भी होगी.

Last Updated : Mar 26, 2023, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details