जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से शुक्रवार सुबह शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को छह सूत्री मांगों पर ज्ञापन सौंपा (Rajasthan unemployed met kalla) गया. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर बेरोजगारों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई. उपेन यादव ने चेतावनी दी कि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो गुजरात में स्थगित किए गए आंदोलन का फिर से आगाज होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवा इस बार चूरू के सरदारशहर उपचुनाव में आंदोलन करने के लिए जाएंगे. मंत्री कल्ला ने भी जल्द से जल्द युवा बेरोजगारों की मांगों को लेकर समाधान का भरोसा दिलाया.
पढ़ें- Special: बेरोजगार फार्मासिस्ट 9 साल से कर रहे भर्ती का इंतजार, आरोपों के घेरे में चिकित्सा विभाग
युवा बेरोजगारों की 6 सूत्री मांगें
- अध्यापक भर्ती लेवल 6000 पद कम किए गए हैं. जिसकी वजह से युवाओं में बड़ा आक्रोश है. शिक्षा विभाग में हजारों पद अभी भी रिक्त है, इसलिए रीट लेवल वन में बिना पद कम किए अध्यापक भर्ती लेवल 2 में अधिक से अधिक पद बढ़ाए जाएं.
- प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालयाध्यक्ष, पीटीआई भर्ती का दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल भी जल्द जारी करवाया जाए.
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम भी जल्द जारी करवाकर जल्द से जल्द चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए और नियुक्ति के बाद रहने वाले सभी पदों को शिथिलता देकर भरे जाएं.
- संस्कृत विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करवाकर युवाओं को राहत प्रदान करें.
- रीट प्रमाण पत्र जारी करवाने के साथ-साथ अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करवाएं.
- विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पर शिक्षक लगाने के बजाय नियमित तौर पर भर्ती करवाकर प्रदेश के युवाओं को न्याय प्रदान करें.