प्रभारी रंधावा के दौरे का असर: 25 सितम्बर को दिए इस्तीफे विधानसभा सत्र से पहले होंगे वापस
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions) लेंगे. यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं. इसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर माना जा रहा है. करीब 95 दिन बाद कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है.
पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को भीलवाड़ा के जहाजपुर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया. सुनिए और क्या कहा...
जोधपुर पोलो सीजन 2022, रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता गोल्डन जुबली कप
जोधपुर पोलो सीजन 2022 में शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले (jodhpur polo season 2022) में रजनीगंधा अचीवर्स ने सुजान टाइगर्स को सिर्फ 1 गोल के अंतर से हराकर महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप अपने नाम कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसे देखने के लिए जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा आज एक प्रदर्शनी मैच अबू सियर कप के लिए हुआ.
Special : मस्ती की पाठशाला में आखर ज्ञान से रोशन हो रहे नौनिहाल, पतंग से दे रहे ये संदेश
जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ पर कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला (Jaipur Masti Ki Pathshala) किसी सौगात से कम नहीं है. यहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ना सीख रहे हैं, साथ ही समाज के लिए सीख भी दे रहे हैं. देखिए जयपुर से ये खास रिपोर्ट...
जीनोम सिक्वेंसिंग: 99 फीसदी मामलों में ओमिक्रोन डिटेक्ट, कोटा और जोधपुर में जल्द शुरू होगी जीनोम सिक्वेंसिंग
कोरोना के एक बार फिर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दी गई (Genome Sequencing in Rajasthan) है. हालांकि इससे प्राप्त डाटा में ओमिक्रोन के ही मामले देखने को मिले हैं. नए वैरिएंट बीएफ.7 के मामले सामने नहीं आए हैं. एसएमएस के अलावा कोटा और जोधपुर में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा शुरू की जाएगी.
राजस्थान की उलझी स्थिति को सुलझाने आए हैें रंधावा...हर मुद्दे पर हुई खुलकर बात- रघु शर्मा
राजस्थान के पूर्व मंत्री व गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा ने (Political crisis of Rajasthan) शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रंधावा से प्रदेश में पार्टी की मौजूदा सियासी हालात व आपसी खींचतान समेत अन्य अहम मुद्दों पर बात की और उन्हें अपना फीडबैक दिया.
ED से बचने के लिए भाजपा में जाना चाहते हैं हरीश, तभी 'पॉलिटिकल पापा' को बता रहे RLP के प्रायोजक: हनुमान बेनीवाल
आरएलपी को गहलोत की बनाई हुई प्रायोजित पार्टी कहने के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने (Beniwal counter attack on Harish Chowdhary) जवाबी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई से बचने लिए चौधरी भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इसीलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा दोनों पार्टियां आरएलपी को एक-दूसरे की B पार्टी कहती हैं लेकिन दोनों को मैं C पार्टी मानता हूं.
चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल
बांसवाड़ा शहर में एक डबल मर्डर के मामले में जेल में बंद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (2 murder accused arrested from Banswara Jail) है. दरअसल, दोनों आरोपियों ने चाची के साथ एक युवक के प्रेम संबंध से नाराजगी के चलते उनकी हत्या कर दी. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने पुलिस के सामने एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया और जेल भेज दिए गए.
सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप
हनुमानगढ़ के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय की नर्सरी में नवजात की मौत पर (Uproar over death of newborn) शुक्रवार को हंगमा हो गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती है. इसके साथ ही आरोप है कि स्टाफ ने उनके बच्चे के स्थान पर कोई मृत बच्चे को उनका बताकर दे दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख रोका रास्ता, करीब 4 घंटे जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन
बूंदी के देईखेड़ा थाना इलाके में एक 32 वर्षीय युवक की हत्या के चलते आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ हाइवे पर बैठ (villagers blocked highway on murder of youth) गए. इससे कोटा से लालसोट जाने वाले मेगा हाइवे जाम हो गया. हाइवे के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. पुलिस को जाम खुलवाने में साढ़े चार घंटे का समय लग गया. ग्रामीणों ने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग की.