पेपर लीक का दंश झेल रहे राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगार, करीब एक दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं हो चुकीं रद्द
राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाएं सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं. शनिवार को सेकेंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा से जुड़ा पेपर लीक का मामला सामने आया. पेपर लीक की यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले 1 दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं पेपर लीक के कारण रद्द (youth of Rajasthan troubled by paper leak) हो चुकी हैं जिससे प्रदेश के युवा परेशान हैं.
RPSC Paper Leak: पूरी रात बस का पुलिस ने किया पीछा, चाय के आर्डर से खुलने लगी परतें...
आरपीएससी के सामान्य ज्ञान के पेपर लीक मामले में पुलिस ने मुस्तैदी और समझदारी से काम लिया. उदयपुर से रवाना हुई अभ्यर्थियों की बस का पुलिस ने पूरी रात पीछा (Police followed aspirants bus whole night) किया. इस दौरान जब बस एक जगह रूकी और चाय का आर्डर किया, तो पुलिस को कुल अभ्यर्थियों की जानकारी मिली. आइए जानते हैं कैसे हाथ आए पेपर लीक के आरोपी...
राजस्थान में फिर पेपर लीक: शिक्षक भर्ती परीक्षा की पहली पारी का पेपर निरस्त...49 गिरफ्तार, 29 जनवरी को दोबार होगी परीक्षा
राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक हो गया है. आरपीएसएसी की ओर से आयोजित सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के ग्रुप सी का पहला पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है. पेपर लीक के बाद प्रदेश की सरकार विपक्ष से लेकर अभ्यर्थियों के निशाने पर आ गई है. इससे पहले रीट पेपर लीक प्रकरण में भी गहलोत सरकार (49 arrested in RPSC PAPER LEAK) पर कई गंभीर आरोप लगे थे. 29 जनवरी को निरस्त की गई परीक्षा दोबारा होगी.
आरपीएससी का सख्त एक्शन...पेपर लीक में पकड़े गए 46 अभयर्थी हमेशा के लिए विवर्जित
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने (Rajasthan Public Service Commission) सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती के तहत सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने गिरफ्तार अभ्यर्थियों को हर परीक्षा के लिए विवर्जित कर दिया है.
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का दावा...आरपीएससी की गोपनीय शाखा से पेपर हुआ लीक...कहा- दो-तीन दिन में देंगे सबूत
राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती से जुड़ा पेपर लीक होने के (Kirodi Lal Meena in Ajmer) बाद प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है. विपक्ष जहां गहलोत सरकार को लगातार घेर रहा है. वहीं, इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि पेपर आरपीएससी के गोपनीय शाखा से लीक हुए हैं.
पेपर लीक से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, जांच रिपोर्ट के बाद तय होगी परीक्षा की अगली तारीख
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकेंड ग्रेड टीचर एग्जाम को रद्द कर दिया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सामान्य ज्ञान का पेपर शनिवार को 28 जिलों के कई केंद्रों पर सुबह 9 से 11 तक आयोजित होना था. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष संजय कुमार को पेपर लीक से संबंधित कुछ सूचनाएं मिली थी.
नियुक्तियों का इंतजार नए साल में होगा पूरा...भारत जोड़ो यात्रा से मिली ऑक्सीजन...ग्रास रूट लेवल पर संगठन ऐसे बनेगा मजबूत
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) से निकलकर हरियाणा में पहुंच गई है. इस यात्रा के राजस्थान में घूमने के बाद कांग्रेस उत्साहित है. 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजस्थान कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है.
भरतपुर में कल सीएम गहलोत करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण, पायलट को न्यौता नहीं
सीएम अशोक गहलोत रविवार को भरतपुर के उच्चैन कस्बे में रहेंगे. वह कल उच्चैन में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण (CM Gehlot will inaugurate development works) करने आ रहे हैं. कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेता आ रहे हैं लेकिन खास बात ये है कि सचिन पायलट को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है.
Rajasthan Paper Leak Case: भाजयुमो ने जड़ा शिक्षा मंत्री के बंगले पर ताला, हिरासत में लिए गए 6 नेता
सेकेंड ग्रेड टीचर एग्जाम पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. विपक्ष इस मामले में लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इस बीच भाजयुमो ने शनिवार को (Demonstration outside Minister BD Killa bungalow) सूबे के शिक्षा मंत्री बीडी किल्ला के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के बंगले पर ताला जड़ दिया.
Christmas 2022: अजमेर में क्रिसमस की रौनक...चर्च में डेकोरेशन, लोगों में उत्साह
धार्मिक और तीर्थ नगरी अजमेर में क्रिसमस की रौनक चर्च में नजर (Christmas spirit in Ajmer) आने लगी है. क्रिसमस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए आतुर मसीह समाज के लोगों की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं.