Shocking! लड़की ने जिस पर लगाया 2 दिन रेप करने का आरोप, वह निकली 3 साल के बच्चे की मां
सिरोही में गत 28 नवंबर को एक नाबालिग लड़की ने एक युवक पर अपहरण कर 2 दिन रेप करने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा, तो उसने पूछताछ में कहा कि अपहरण की बात सही है, लेकिन उसने रेप नहीं किया, क्योंकि वह महिला है. इस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई. जांच में बताया गया कि आरोपी महिला (Rape accused turn out to be woman in Sirohi) है और उसके 3 साल की संतान है.
ERCP पर गहलोत बोले- शेखावत और वसुंधरा राजे के रिश्तों में खटास का खामियाजा भुगत रही 13 जिलों की जनता
सीएम गहलोत ने जयपुर में प्रेस वार्ता में अपने तीसरे कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने महलाओं को स्मार्ट फोन देने में देरी होने की संभावना के साथ ही ईआरसीपी कैनाल (Cm Gehlot statement on ERCP) पर काम न हो पाने का कारण केंद्री मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के रिश्तों में आई खटास बताया.
2023 में सरकार रिपीट के दावे पर पूनिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सत्ता वापसी के दावों पर बीजेपी ने (Poonia on congress government repeat claims) पलटवार किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सीएम गहलोत मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 2023 में बीजेपी की सरकार आएगी और गहलोत सरकार के काले कारनामों पर बुलडोजर चलाएगी.
दिल्ली जाने से मना करने पर ताई को बेरहमी से मारा...श्रद्धा हत्याकांड से लिया आइडिया
जयपुर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने (Shraddha like murder in Jaipur) आया है. आरोपी भतीजे ने ताई की हत्या कर श्रद्धा मर्डर केस से आईडिया लेकर शव को मार्बल कटर से काटकर ठिकाने लगाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली. इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी हरे कृष्णा आंदोलन से जुड़ा हुआ है. वारदात की रोज आरोपी को कीर्तन के लिए दिल्ली जाने से मना करने पर उसने ताई की हथौड़े मारकर हत्या कर दी.
युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव, मामले में पांच प्रकरण दर्ज, 30 नामजद
प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र (Youth died in Pratapgarh) में एक युवक शव बरामद होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया. इस वाकया के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई.