महेश जोशी भी वापस लेंगे इस्तीफा, बोले- गहलोत पेश करेंगे बजट, राजनीति और दबाव का चोली-दामन का साथ
राजस्थान के नए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बैठकों का असर अब नजर आने लगा है. 25 सितंबर को नाराज होकर स्पीकर जोशी को इस्तीफा सौंपने वाले गहलोत कैंप के विधायकों ने अब निर्णय बदल लिया है. उन्होंने इस्तीफा वापस लेना शुरू कर दिया है. इस बीच महेश जोशी ने भी इस्तीफा वापस लेने का ऐलान (Mahesh joshi will take back resignation) किया है. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि सीएम गहलोत ही बजट पेश करेंगे.
इस्तीफा वापस लेकर बोले विधायक नगराज...राजस्थान में सीएम तो गहलोत ही रहेंगे, कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा
25 सितंबर को सियासी बवाल के बीच स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंपने (congress MLAs taking back their resignation) वाले विधायकों ने अब निर्णय बदला है. गहलोत कैंप के विधायकों ने इस्तीफों को वापस लेना शुरू कर दिया है. लेकिन विधायक आज भी साफ कह रहे हैं कि अब राजस्थान में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा.
पाक की नापाक करतूतों को ध्वस्त करने के लिए BSF का सर्च ऑपरेशन, वाहनों की ले रहे तलाशी
बीकानेर में सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक करतूतों पर लगाम लगाने के लिए अब भारतीय सीमा क्षेत्र में (BSF search operation in Bikaner border) सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. सीमा क्षेत्र से जुड़े गांव में भी आम लोगों से इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों पर सूचना देने की अपील की जा रही है.
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बनाया खंडहर: सांसद बाबा बालक नाथ
अलवर से बीजेपी सांसद बालक नाथ ने अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए. बालक नाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को खंडहर प्रदेश बना दिया है. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शराब पीकर चलाई गाड़ी तो जाना पड़ेगा जेल, इस तरह से जयपुर पुलिस ने की तैयारी
नए साल के जश्न में जो होश खोएगा उसे जयपुर पुलिस जेल की हवा खिला सकती है (Jaipur police to crackdown on drunk driving). खासकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. किस तरह के कड़े कदम Defaulters के साथ उठाए जाएंगे,आइए जानते हैं.
नववर्ष पर खाकी ने खास अंदाज में की लोगों से अपील, कहा- पीकर नहीं चलानी है गाड़ी, जयपुर में पिलाया जाएगा दूध
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-खुमारी को ध्यान (Rajasthan Police message on social media) में रखते हुए अब राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में प्रदेशवासियों से अपील की है. ताकि वो नए साल के जोश में होश न खोएं. साथ ही शराब पीकर गाड़ी न चलाएं वरना पुलिस को उनके साथ सख्ती बरतनी होगी.
देखें कैसे कोहरे की आगोश में है जोधपुर, और बढ़ेंगी ठंड... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सूर्यनगरी जोधपुर में साल के आखिरी दिन शनिवार सुबह से सर्दी का सितम देखने को (Mercury Dips In Jodhpur ) मिल रहा है. यहां न्यूनतम पारा 9 डिग्री हो गया है, जिसके चलते शनिवार सुबह ठंड से लोगों का सामना हुआ. सुबह कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नए साल के पहले सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ेगी. एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, दो जनवरी को आठ डिग्री, तीन जनवरी को 9 डिग्री और चार और पांच जनवरी को 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहेगा.
खेमराज कमेटी ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, नए साल पर कर्मचारियों को गहलोत दे सकते हैं तोहफा !
राज्य में कर्मचारी संगठनों की मांगों के अध्ययन और विश्लेषण के लिए गठित खेमराज कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट शुक्रवार को सीएम (Khemraj Committee submitted final report) को सौंप दी. अब राज्य सरकार कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाएगी.
सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरी मामला, 3 बाल अपचारी निरुद्ध
सांसद हनुमान बेनीवाल के घर से चोरी हुआ कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया है (Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered). सामान संग 3 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है. आरएलपी सुप्रीमो ने 30 दिसंबर को सरकारी आवास पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
भाजपा की जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे सांसद मीणा, सामने ही भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलने आए पार्टी विधायक (BJP MLA thrashed in Bhilwara) गोपीचंद मीणा से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें लोग विधायक से खासे नाराज दिख रहे हैं. धक्का मुक्की के शिकार मीणा ने इस पूरे वाकए के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.