खेमराज कमेटी ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, नए साल पर कर्मचारियों को गहलोत दे सकते हैं तोहफा !
राज्य में कर्मचारी संगठनों की मांगों के अध्ययन और विश्लेषण के लिए गठित खेमराज कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट शुक्रवार को सीएम (Khemraj Committee submitted final report) को सौंप दी. अब राज्य सरकार कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाएगी.
सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरी मामला, 3 बाल अपचारी निरुद्ध
सांसद हनुमान बेनीवाल के घर से चोरी हुआ कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया है (Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered). सामान संग 3 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है. आरएलपी सुप्रीमो ने 30 दिसंबर को सरकारी आवास पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
भाजपा की जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे सांसद मीणा, सामने ही भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलने आए पार्टी विधायक (BJP MLA thrashed in Bhilwara) गोपीचंद मीणा से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें लोग विधायक से खासे नाराज दिख रहे हैं. धक्का मुक्की के शिकार मीणा ने इस पूरे वाकए के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
साल के आखिरी दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फिर छाएगा कोहरा, चलेगी शीतलहर
इस साल के अंतिम दिन यानी कि 31 दिसंबर को प्रदेश में कड़ाके की ठंड (weather forecast for Dec 31) पड़ेगी. मौसम विभाग का कहना है कि नई साल में प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाना शुरू हो जाएगा और शीतलहर चलेगी.
देखें कैसे कोहरे की आगोश में है जोधपुर, और बढ़ेंगी ठंड... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सूर्यनगरी जोधपुर में साल के आखिरी दिन शनिवार सुबह से सर्दी का सितम देखने को (Mercury Dips In Jodhpur ) मिल रहा है. यहां न्यूनतम पारा 9 डिग्री हो गया है, जिसके चलते शनिवार सुबह ठंड से लोगों का सामना हुआ. सुबह कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नए साल के पहले सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ेगी. एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, दो जनवरी को आठ डिग्री, तीन जनवरी को 9 डिग्री और चार और पांच जनवरी को 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहेगा.