CBI Raid: 10 लाख की रिश्वत मामले में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के आईडीएएस अधिकारी सहित 6 गिरफ्तार
10 लाख रुपए की रिश्व मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान से जुड़े भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया (CBI arrested 6 bribe accused in Jaipur) है. इस मामले में सीबीआई ने जयपुर से कुल चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.
रीट पेपर लीक प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 95 आरोपियों की गिरफ्तारी
26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था. इस मामले में राजस्थान एसओजी ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 aspirants arrested in REET paper leak case) है. इस तरह कुल आरोपियों की संख्या 95 हो गई है.
प्रभारी रंधावा के दौरे का असर: 25 सितम्बर को दिए इस्तीफे विधानसभा सत्र से पहले होंगे वापस
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions) लेंगे. यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं. इसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर माना जा रहा है. करीब 95 दिन बाद कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है.
पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को भीलवाड़ा के जहाजपुर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया. सुनिए और क्या कहा...
जोधपुर पोलो सीजन 2022, रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता गोल्डन जुबली कप
जोधपुर पोलो सीजन 2022 में शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले (jodhpur polo season 2022) में रजनीगंधा अचीवर्स ने सुजान टाइगर्स को सिर्फ 1 गोल के अंतर से हराकर महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप अपने नाम कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसे देखने के लिए जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा आज एक प्रदर्शनी मैच अबू सियर कप के लिए हुआ.