राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर पायलट का बड़ा बयान- राजनीति में जो होता है वह दिखता नहीं
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा (Pilot on Congress National President) कि राजनीति में जो होता है, वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से जो भी निर्देश मिलेंगे उसे हम सभी मानेंगे.
Nasirabad death case: हाईवे जाम करना पड़ा भारी, भाजपा नेताओं समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अजमेर में पानी की हौद में गिर जाने से 4 लोगों की मौत (Nasirabad death case) हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया था. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में भाजपा नेता सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी
चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट (Sachin Pilot) के साथ हूं. गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. सोलंकी देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के चाकसू वीरगुर्जर छात्रावास पर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन में लूट, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में नकाबपोश बदमाशों ने 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए (Robbery in Manappuram Gold Loan Office) थे. वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
रामदेव बाबा के भक्तों की सेवा में राजनेता, कोई मरहम पट्टी में लगा तो किसी ने लंगर में परोसा खाना
जस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित रामदेवरा धाम की आस्था पूरे देश के भक्तों के बीच है. देश के अलग-अलग कोनों से पद यात्रियों के यहां तक आने का सिलसिला भी जारी (Ramdevra Mela 2022) है. इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सड़क किनारे मेडिकल कैंप, खाने के लिए लंगर और अन्य सेवाओं के मौके भी भक्त तलाश रहे हैं. इस बीच बाबा में आस्था और भक्तों के बीच विश्वास रखने के लिए राजनेताओं की भूमिका भी कम नहीं है.