राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Rajasthan latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Aug 31, 2022, 1:12 PM IST

राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर पायलट का बड़ा बयान- राजनीति में जो होता है वह दिखता नहीं

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा (Pilot on Congress National President) कि राजनीति में जो होता है, वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से जो भी निर्देश मिलेंगे उसे हम सभी मानेंगे.

Nasirabad death case: हाईवे जाम करना पड़ा भारी, भाजपा नेताओं समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अजमेर में पानी की हौद में गिर जाने से 4 लोगों की मौत (Nasirabad death case) हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया था. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में भाजपा नेता सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट (Sachin Pilot) के साथ हूं. गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. सोलंकी देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के चाकसू वीरगुर्जर छात्रावास पर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन में लूट, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में नकाबपोश बदमाशों ने 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए (Robbery in Manappuram Gold Loan Office) थे. वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

रामदेव बाबा के भक्तों की सेवा में राजनेता, कोई मरहम पट्टी में लगा तो किसी ने लंगर में परोसा खाना

जस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित रामदेवरा धाम की आस्था पूरे देश के भक्तों के बीच है. देश के अलग-अलग कोनों से पद यात्रियों के यहां तक आने का सिलसिला भी जारी (Ramdevra Mela 2022) है. इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सड़क किनारे मेडिकल कैंप, खाने के लिए लंगर और अन्य सेवाओं के मौके भी भक्त तलाश रहे हैं. इस बीच बाबा में आस्था और भक्तों के बीच विश्वास रखने के लिए राजनेताओं की भूमिका भी कम नहीं है.

Ganesh Chaturthi 2022, छोटी काशी में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष

छोटीकाशी आज अहले सुबह से भगवान गणेश के जयघोष से गुंजायमान है. प्रथम पूज्य के दरबारों में भगवान का विशेष शृंगार किया गया है. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के साथ भक्तों की भीड़ मंदिर में भगवान श्री के दर्शन करने के लिए पहुंचती हुई दिखी. इसी तरह जयपुर के प्राचीन नहर के गणेश मंदिर और गढ़ गणेश मंदिर पर भी सुबह 5:00 बजे से श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है.

Rajasthan University : पहली एडमिशन लिस्ट में प्रवेश पाने वाले छात्रों को एडमिशन फीस जमा करवाने का विशेष अवसर

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में स्त्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन फीस नहीं जमा की, उन्हें विशेष अवसर दिया गया है. ऐसे विद्यार्थी 4 सितंबर से 6 सितंबर तक सबंधित महाविद्यालय में फीस जमा कर सकते हैं.

165 करोड़ की देनदारी, 'ऋणहर्ता' गणेश की शरण में निगम

करोड़ों के कर्जे में डूबा हेरिटेज निगम (Jaipur Heritage Municipal Corporation) अब गजानंद की शरण में पहुंच गया है. निगम का लोन और देनदारियां विकास का रोड़ा न बने, इसके लिए यहां गजानंद की भक्ति की जा रही है. खास बात ये है कि हेरिटेज मुख्यालय में स्थापित गणेश जी का तो नाम ही ऋणहर्ता गणेश रखा गया है.

NEET UG 2022, दोपहर तक जारी होगी प्रोविजनल Answer Key और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट

एनटीए की ओर से नीट यूजी 2022 की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट मंगलवार को भी नहीं जारी हो पाई. एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि बुधवार दोपहर 12.15 बजे तक प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी.

जैसलमेर में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं

जैसलमेर जिले मंगलवार को बीएसएफ जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बीएसएफ ने जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पैतृक आवास भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details