Rajasthan Year Ender 2022: संतों पर भारी साल, कोई अवैध खनन तो कोई दुश्मनी की भेंट चढ़ा
राजस्थान में साल 2022 (Rajasthan Year Ender 2022) में कई साधुओं की हत्या हुई तो कई संतों ने आत्महत्या कर ली. भरतपुर में अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर साधु ने आत्मदाह कर ली तो कहीं जमीन विवाद को लेकर पुजारी को जिंदा जला दिया. साधुओं की मौत पर भाजपा कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है. देखिए ये रिपोर्ट...
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के जालूपुरा स्थित उनके (Hanuman Beniwal attacked on Gehlot government) निवास पर हुई चोरी की घटना पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. पूरे राजस्थान में जंगलराज कायम है. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं तो दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि यहां अब आम आदमी तो छोड़िए विधायक और सांसद भी सुरक्षित नहीं हैं.
बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल, हुनर और हौसले की जिंदा मिसाल...लोगों ने मारे ताने फिर भी हार न मानी
राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में मिला गोल्ड मैडल. केवल घंटों के वर्कआउट और बैलेंस्ड डाइट का नतीजा नहीं है (Gold medalist in Body Building Priya). जानिए राजस्थान के धोरों से निकलकर थाईलैंड के पटाया पहुंची प्रिया इस सफर में कितनी दीवारें तोड़कर आई हैं. बाल विवाह से गुजरी प्रिया ने एक के बाद एक कितनी बंदिशों को लांघा. इस बड़ी जीत के बाद भी प्रिया का बड़ा अफसोस क्या है. प्रिया का अनकहा सवाल कि बिकनी से बाहर क्यों नहीं आ पाया उसका समाज.
राजस्थान: 14 RAS अफसरों का तबादला, 8 APO अधिकारियों को मिली पोस्टिंग
प्रदेश की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ने गुरुवार देर रात एक 14 आरएएस अफसरों को बदल दिया. सीएम गहलोत ने इस बार भी जन प्रतिनिधियों की पसंद को तवज्जो दी. खास बात है कि 14 आरएएस के तबादलों में 8 उन अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है जो लंबे समय से एपीओ चल रहे थे.
Gold and Silver Price Today: सोने में 200 और चांदी में 700 रुपये की तेजी, जानिए आज के भाव
जयपुर के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भावो में बढ़ोतरी देखने को मिली. सोने में 200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव में 700 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है. इस बढ़ोतरी से एक बार फिर चांदी 70 हजार के पार पहुंच गई.