भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
भीलवाड़ाजिले के निजी अस्पताल में मंगलवार को एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest in private hospital of Bhilwara) किया. परिजनों ने मौत के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. बता दें, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मोड का निंबाड़ा निवासी राम लाल माली की मौत हो गई.
बेसबॉल बैट से पीट पीटकर की थी हत्या, ऐसे हुआ गिरफ्तार
जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर खून से सना एक बेसबॉल का डंडा मिला है. कमरे में खून बिखरा हुआ था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजाखेड़ा के खेतों में दिखा मगरमच्छ, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू
राजाखेड़ा उपखण्ड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में आई चंबल की बाढ़ से अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में जलीय जीवों का खतरा मंडराने लगा है. राजाखेड़ा के चम्बल तटवर्ती गांव महदपुरा में सोमवार शाम खेत में एक बड़ा मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना स्थानीय दिहोली थाना पुलिस और वन विभाग को दी मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसे चंबल नदी में छोड़ दिया.
सामूहिक अवकाश पर पशु चिकित्सा कर्मी, 6500 पशु चिकित्सा केंद्रों पर लगा ताला
राजस्थान में लंपी वायरस (Lumpy virus in Rajasthan) के प्रकोप का असर दो महीने बाद भी कम नहीं हुआ है. दूसरी ओर राजस्थान के पशुपालक एक ओर चिंता से घिर गए हैं तो वहीं मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा पशु चिकित्सा कर्मी सामूहिक अवकाश (veterinary workers on mass leave) पर हैं. इससे पहले सोमवार शाम को पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव पीसी किशन अवकाश पर चले गए थे.
SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने किया कमाल, 14 साल बच्चे की नटक्रैकर सिंड्रोम सर्जरी
जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को एक दुर्लभ सर्जन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. डॉक्टरों ने 14 साल के एक बच्चे की नटक्रैकर सिंड्रोम सर्जरी की सफलतापूर्वक सर्जरी की.