राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाना चाहिए और सचिन पायलट को यदि मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं है. यह बात पायलट गुट के किसी नेता ने नहीं बल्कि गहलोत कैंप के माने जाने वाले विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa big statement) ने दिया है. बैरवा का यह बयान अपने आप में राजस्थान में आगामी समय में होने वाले बदलाव के संकेत दे रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे उदयपुर, पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मेवाड़ पहुंचेंगे. इस दौरान (Rajnath Singh visit udaipur) उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी रक्षा मंत्री शामिल होंगे. रक्षा मंत्री 30 अगस्त को सुबह डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां से गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क जाएंगे. इस दौरान रक्षामंत्री पन्नाधाय की मूर्ति का अनावरण (Rajnath singh unveil the statue of Pannadhay) करेंगे. इस कार्यक्रम के पश्चात वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा पदाधिकारी जोरशोर से लगे हुए हैं.
कैलाश चौधरी का बड़ा बयान, केजरीवाल हों या राहुल गांधी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी नागौर दौर पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और आप पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर घोटाला करने और विधायक खरीदने का तंज कसा. वहीं कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.
बिहार के श्रमिक का अजमेर में ब्लाइंड मर्डर, साले और जीजा पर आरोप
बिहार के मजदूर होपना मरांडी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसब्लाइंड मर्डर को लेकर छानबीन की गई तो हकीकत सामने आई (Ajmer Police Solved Blind Murder). मदनंगज थाना पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा करते हुए हत्या के मामले में जीजा साले को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी साले कि बहन मृतक श्रमिक की पहली पत्नी थी. मृतक ने उसकी बहन को छोड़ दूसरी महिला से शादी कर ली थी. आरोपी तभी से रंजिश पाले हुए था. आरोपी ने अपने जीजा के साथ शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया.
Hartalika Teej 2022, जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस त्योहार का महत्व
Hartalika Teej 2022 हरतालिका तीज व्रत आज 30 अगस्त को है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. जानें इस व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.