City Lifeline लालाजी की लालटेन से घूमा हैंडीक्राफ्ट का पहिया, 3 हजार करोड़ सालाना की पकड़ी रफ्तार
ब्लू सिटी के रूप में मशहूर जोधपुर अपने मिर्ची बड़े, मेहरानगढ़ और उमेद पैलेस के लिए पहचान रखता है. लेकिन इस जिले को सर्वाधिक प्रसिद्धि देश ही नहीं विदेशों में अगर किसी चीज ने दी है तो वह है हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज ने. इस इंडस्ट्रीज की शुरुआत 5 दशक पहले हुई. लेकिन धीरे-धीरे ये 3 हजार करोड़ की इंडस्ट्रीज बन गई. जोधपुर हैंडीक्राफ्ट ने ना केवल पैसा दिया बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा किए. हालांकि कोरोना और उसके बाद यूक्रेन युद्ध ने इस इंडस्ट्रीज को काफी प्रभावित किया है.
नरेंद्र सिंह तोमर बोले, पीएम मोदी का विजन देश को विकसित देशों की कतार में लाना है
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जोधपुर दौरे पर रहे. उन्होंने जन धन योजना के शुरुआत होने के पीछे की कहानी लोगों को सुनाई. साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन देश को विकसित देशों की कतार लाना रहा है.
पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे चार लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी
People Fainted in water Tank in Ajmer, अजमेर जिले के नसीराबाद के लवेरा गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पानी की हौद में उतरे एक युवक को बचाने की चक्कर में 8 लोग बेहोश हो गए. जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों का इलाज जारी है. वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों मोर्चरी के बाहर जाम लगा मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जुबां पर आया दिल में छुपा ये दर्द, कह दी बड़ी बात
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है और यहां न कोई सुनने वाला है, न कोई देखने वाला और न कोई जनता की पीड़ा को समझने वाला. सत्ता में बैठे लोग कुर्सी की चिंता में जनता की चिंता भूल गए हैं.
JEE ADVANCED PAPER ANALYSIS कठिन था प्रश्न पत्र, मिक्स कंसेप्ट के प्रश्नों में उलझे स्टूडेंट्स
जेईई एडवांस्ड 2022 की दोनों पारियों में 108 प्रश्न 360 अंकों के पूछे गए. एक्सपर्ट के अनुसार साल 2021 में 114 सवाल थे. ऐसे में इस बार 6 प्रश्न कम पूछे गए हैं. विद्यार्थियों की ओर से मिले फीडबैक के अनुसार इस बार का पेपर कठिन रहा. तीनों विषयों में मिक्स कंसेप्ट के प्रश्न पूछे गए.