राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Rajasthan top 10 news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 29, 2022, 9:01 AM IST

City Lifeline लालाजी की लालटेन से घूमा हैंडीक्राफ्ट का पहिया, 3 हजार करोड़ सालाना की पकड़ी रफ्तार

ब्लू सिटी के रूप में मशहूर जोधपुर अपने मिर्ची बड़े, मेहरानगढ़ और उमेद पैलेस के लिए पहचान रखता है. लेकिन इस जिले को सर्वाधिक प्रसिद्धि देश ही नहीं विदेशों में अगर किसी चीज ने दी है तो वह है हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज ने. इस इंडस्ट्रीज की शुरुआत 5 दशक पहले हुई. लेकिन धीरे-धीरे ये 3 हजार करोड़ की इंडस्ट्रीज बन गई. जोधपुर हैंडीक्राफ्ट ने ना केवल पैसा दिया बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा किए. हालांकि कोरोना और उसके बाद यूक्रेन युद्ध ने इस इंडस्ट्रीज को काफी प्रभावित किया है.

नरेंद्र सिंह तोमर बोले, पीएम मोदी का विजन देश को विकसित देशों की कतार में लाना है

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जोधपुर दौरे पर रहे. उन्होंने जन धन योजना के शुरुआत होने के पीछे की कहानी लोगों को सुनाई. साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन देश को विकसित देशों की कतार लाना रहा है.

पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे चार लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी

People Fainted in water Tank in Ajmer, अजमेर जिले के नसीराबाद के लवेरा गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पानी की हौद में उतरे एक युवक को बचाने की चक्कर में 8 लोग बेहोश हो गए. जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों का इलाज जारी है. वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों मोर्चरी के बाहर जाम लगा मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जुबां पर आया दिल में छुपा ये दर्द, कह दी बड़ी बात

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है और यहां न कोई सुनने वाला है, न कोई देखने वाला और न कोई जनता की पीड़ा को समझने वाला. सत्ता में बैठे लोग कुर्सी की चिंता में जनता की चिंता भूल गए हैं.

JEE ADVANCED PAPER ANALYSIS कठिन था प्रश्न पत्र, मिक्स कंसेप्ट के प्रश्नों में उलझे स्टूडेंट्स

जेईई एडवांस्ड 2022 की दोनों पारियों में 108 प्रश्न 360 अंकों के पूछे गए. एक्सपर्ट के अनुसार साल 2021 में 114 सवाल थे. ऐसे में इस बार 6 प्रश्न कम पूछे गए हैं. विद्यार्थियों की ओर से मिले फीडबैक के अनुसार इस बार का पेपर कठिन रहा. तीनों विषयों में मिक्स कंसेप्ट के प्रश्न पूछे गए.

CM गहलोत के बेड़े में धार्मिक रूप से कट्टर सरकारी कर्मचारी नहीं लगेंगे, यहां जानिए पूरा माजरा

मुख्यमंत्री के बेड़े में धार्मिक रूप से कट्टर सरकारी कर्मचारी नहीं लगेंगे. सीएम गहलोत के जोधपुर दौरे को लेकर यह आदेश जारी हुआ है. वायरल होने के बाद आदेश चर्चा में आ गया है. इतना ही नहीं, पहली बार आदेश में नई व्यवस्था नजर आ रही है.

ये हैं राजस्थान के सबसे छोटे कद के छात्र संघ अध्यक्ष, कॉलेज में जीता सबका दिल

छात्रसंघ चुनाव को लेकर जारी चर्चाओं की सुर्खियों में झुंझुनू के विकास गुर्जर छाए हुए हैं. झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी के केदारनाथ मोदी महाविद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले विकास गुर्जर की हाइट महज सवा तीन फीट की है.

बीडी कल्ला बोले, तबादलों के लिए योजना बन चुकी है, माइनिंग एक्टिविटी को लेकर कही ये बड़ी बात

अलवर जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला रविवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक मीटिंग ली. इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर को लोगों की समस्या तुरंत समय पर समाधान होने के निर्देश दिए. इस दौरान फॉरेस्ट एरिया में माइनिंग एक्टिविटी और शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर बड़ी बात कही.

छात्र संघ चुनाव में भाजपा के इन दिग्गजों की साख भी रही दांव पर, देखें कितने हुए पास

राजस्थान में हुए छात्र संघ चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका लगा है. लेकिन ये परिणाम भाजपा के लिए भी सबक है. भाजपा के कई दिग्गज नेता इस चुनाव मैदान में पर्दे के पीछे से रणनीतिकार बने हुए थे. जिन जिलों में एबीवीपी हारी, वहां से जुड़े बड़े भाजपा नेता इस चुनावी परीक्षा में फेल ही नजर आए.

सीकर में बस और कार की टक्कर, दो की मौत, 12 घायल

सीकर में बस और कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. मृतकों की पहचान जयपुर निवासी विष्णु कुमार और प्रियांशु के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details