Gehlot in Gujarat: 4 दिन गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे सीएम, जानें पूरा कार्यक्रम!
सूबे के मुखिया अशोक गहलोत आज से गुजरात की 4 दिनी सियासी दौरे पर रहेंगे ( Gehlot in Gujarat). 6 जनसभाएं करेंगे, 1 भारत जोड़ो पदयात्रा निकालेंगे. इन 4 दिनों में राजस्थान आते जाते रहेंगे.
IPS उमेश मिश्रा बने राजस्थान के नए DGP, CM से वफादारी का इनाम!
राजस्थान की गहलोत सरकार ने नए डीजीपी के रूप में IPS उमेश मिश्रा को नियुक्त (IPS Umesh Mishra appointed new DGP) किया है. आईपीएस उत्कल रंजन साहू (IPS Utkal Ranjan Sahu) और भूपेंद्र दक की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उमेश मिश्रा को नया डीजीपी नियुक्त किया. इस बाबत राज्य कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को देर रात आधिकारिक आदेश जारी किए गए. मिश्रा एमएल लाठर की जगह लेंगे.
राजस्थान की अवनि लेखरा (Paralympic gold medalist Avani Lekhara) अब आगामी 3 से 18 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाली पैरा शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के सभी इवेंट में हिस्सा ले सकेंगी. इससे पहले पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने उन्हें केवल दो इवेंट में शामिल होने की अनुमति दी थी. साथ ही कहा गया था कि वो अपने पर्सनल कोच को भी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगी. मामले के प्रकाश में आने के बाद ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने हस्तक्षेप किया और अब अवनि सभी इवेंट्स में शामिल होंगी.
स्कूली खेल प्रतियोगिता में जुड़े 30 नए खेल, अब गुमनाम खेलों को पहचान दिलाने की तैयारी
कोरोना के चलते बीते 2 सालों तक बंद रही गतिविधियां अब धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. साथ ही अब शिक्षा विभाग की ओर से गैजेट फ्रेंडली बच्चों को पढ़ाई के तनाव से मुक्त करने को विशेष पहल की (school sports competition in Rajasthan ) गई है. जिसके तहत बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उन्हें मैदान में उतारने की योजना है.
केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी गणेश की फोटो की उठाई मांग, राजस्थान की करणी सेना ने किया समर्थन
अरविंद केजरीवाल की ओर से मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की फोटो भारतीय मुद्रा पर होने की मांग का (demand for Lakshmi Ganesh photo on Indian currency) राजस्थान में करणी सेना ने समर्थन दिया है. करणी सेना का यह भी कहना है कि शिवाजी और अम्बेडकर की फोटो रुपये पर छपे तो महाराणा प्रताप को भी स्थान दिया जाए.