नगर निगम उपचुनाव में भाजपा का खिला कमल, कांग्रेस को लगा झटका
राजस्थान के कई शहरों में हुए नगर निगम के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा (Nagar Nigam By Election in Rajasthan) है. बीकानेर के वार्ड नंबर 5 में हुए उपचुनाव में भाजपा की कांता देवी ने कांग्रेस की कस्तूरी देवी को हराकर दिया है. जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 66 एक बार फिर भाजपा की झोली में आया है. जबकि चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का खाता खुला है.
हनुमानगढ़ में लाखों की ठगी के आरोपी को मुर्गा बनाया, जमकर बरसाए लात-घूंसे
हनुमानगढ़ में लाखों की ठगी करने वाले युवक की व्यापारियों ने जमकर पिटाई (Young Accused of cheating Beaten by traders) की. युवक पर कई लोगों से कंपनी के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. मामले को लेकर ठग ने व्यापारियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.
कुपड़ा के पास अनियंत्रित कार ने कुचला, बच्ची की मौत...अस्पताल पहुंचाने के बाद चालक फरार
बांसवाड़ा से कुछ ही दूरी पर स्थित कुपड़ा गांव में एक अनियंत्रित कार ने एक 8 साल की बच्ची को कुचल दिया (Road Accident In Banswara). जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक फरार है और गाड़ी पुलिस की कस्टडी में है. फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है. यह घटना रविवार सुबह करीब 11:00 बजे की बताई गई है.
पूर्व मंत्री यूनुस खान बोले- राजस्थान में जनता नहीं 108 विधायकों की सरकार चल रही
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता यूनुस खान एक दिवसीय पोकरण दौरे पर हैं. यहां उन्होंने गहलोत सरकार पर जुबानी (BJP Minister Yunus Khan Targets Gehlot Govt) हमले किए. उन्होंने गहलोत सरकार को फेल कहते हुए अल्पमत की सरकार बताया. साथ ही पायलट और गहलोत की गुटबाजी को प्रदेश के विकास कार्य में बाधा करार दिया.
सुर बहार में बिखरे सूफी के रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
जोधपुर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की और से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय सुगम संगीत समारोह सुर बहार कार्यक्रम (Sur bahar Utsav in Jodhpur) का आगाज़ (Sur bahar Utsav in Jodhpur) शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. तीन दिवसीय समारोह में जोधपुर में देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.