छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update: सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना
मतगणना के बाद प्रदेशभर की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 27 अगस्त को नया छात्र संघ अध्यक्ष मिलेगा. प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के कैंपस के बाहर कॉमर्स कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस मतगणना का जिम्मा यूनिवर्सिटी के 107 कर्मचारियों पर होगा. किसी भी आपत्ति से निपटने के लिए इस बार हर टेबल पर कैमरा इनस्टॉल किया जाएगा.
दौसा में सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक मौत 19 घायल
Dausa Road Accident दौसा में शुक्रवार देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
JNVU Vote Counting, रात 1 बजे खत्म हुआ धरना, पुलिस ने निष्पक्षता का दिया आश्वासन
जोधपुर के केएन कॉलेज में वोटिंग के बाद मतगणना में धांधली की आशंका को लेकर धरने पर बैठे एसएफआई प्रत्याशी को पुलिस ने देर रात समझा बुझाया. आश्वासन दिया कि मतगणना में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. जेएनवीयू छात्र संघ चुनावों की मतगणना आज 10 बजे से होगी.
छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना
छात्र संघ चुनाव की मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जिस परिसर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतगणना होती आई हैं, उसी परिसर में इस बार कैंपस की सरकार को लेकर मत पेटियां खुलेंगी. इस बार छात्र संघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन 27 अगस्त को मतगणना का काम कॉमर्स कॉलेज में करेगा. मानविकी पीठ सभागार को ऑडिटोरियम में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में वहां मतगणना होना संभव नहीं है. इसलिए बीते दिनों प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की मतगणना कॉमर्स कॉलेज के सभागार में करवाए जाने का निर्णय लिया था.
JEE Advanced 2022 देश के 215 शहरों में डेढ़ लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा, ये है बड़ा अपडेट
प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 का आयोजन 28 अगस्त को होगा. इस बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) देश के 215 शहरों में आयोजित करेगा, जिसमें करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.