राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Aug 27, 2022, 9:13 AM IST

छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update: सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना

मतगणना के बाद प्रदेशभर की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 27 अगस्त को नया छात्र संघ अध्यक्ष मिलेगा. प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के कैंपस के बाहर कॉमर्स कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस मतगणना का जिम्मा यूनिवर्सिटी के 107 कर्मचारियों पर होगा. किसी भी आपत्ति से निपटने के लिए इस बार हर टेबल पर कैमरा इनस्टॉल किया जाएगा.

दौसा में सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक मौत 19 घायल

Dausa Road Accident दौसा में शुक्रवार देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

JNVU Vote Counting, रात 1 बजे खत्म हुआ धरना, पुलिस ने निष्पक्षता का दिया आश्वासन

जोधपुर के केएन कॉलेज में वोटिंग के बाद मतगणना में धांधली की आशंका को लेकर धरने पर बैठे एसएफआई प्रत्याशी को पुलिस ने देर रात समझा बुझाया. आश्वासन दिया कि मतगणना में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. जेएनवीयू छात्र संघ चुनावों की मतगणना आज 10 बजे से होगी.

छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना

छात्र संघ चुनाव की मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जिस परिसर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतगणना होती आई हैं, उसी परिसर में इस बार कैंपस की सरकार को लेकर मत पेटियां खुलेंगी. इस बार छात्र संघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन 27 अगस्त को मतगणना का काम कॉमर्स कॉलेज में करेगा. मानविकी पीठ सभागार को ऑडिटोरियम में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में वहां मतगणना होना संभव नहीं है. इसलिए बीते दिनों प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की मतगणना कॉमर्स कॉलेज के सभागार में करवाए जाने का निर्णय लिया था.

JEE Advanced 2022 देश के 215 शहरों में डेढ़ लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा, ये है बड़ा अपडेट

प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 का आयोजन 28 अगस्त को होगा. इस बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) देश के 215 शहरों में आयोजित करेगा, जिसमें करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

सीएम गहलोत बोले, गुलाम नबी आजाद को संजय गांधी के समय चापलूस कहा जाता था

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. आजाद के फैसले के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सदमे में हैं. गहलोत ने कहा कि आजाद के इस फैसले से मुझे बड़ा आघात लगा है. उन्होंने यह भी कहा कि गुलाम नबी आजाद को संजय गांधी के समय चापलूस कहा जाता था. वहीं सचिन पायलट ने भी वीडियो जारी करते हुए हुए गुलाम नबी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

छात्र संघ चुनाव 2022, SFI प्रत्याशी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, वैभव गहलोत का लिया नाम

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को चुनाव के लिए हुए मतदान में विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस पर गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने वैभव गहलोत का भी नाम लिया. सुनिए क्या कहा.

खाटूश्यामजी भगदड़ मामला, संभागीय आयुक्त ने शुरू की जांच

खाटूश्यामजी भगदड़ मामले में संभागीय आयुक्त ने जांच शुरू कर दी है. आयुक्त आज खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समेत कलेक्टर और एसपी से जानकारी जुटाई. Khatu Shyamji stampede case

उम्र पर भारी पड़ा जुनून, 52 साल के राजसिंह ने बेटे और बेटी के साथ पास की 10वीं की परीक्षा

उदयपुर के राज सिंह सदाणा ने 52 साल की उम्र में स्टेट ओपन माध्यम से 10वीं की परीक्षा पास की है. इसके साथ ही उनकी बेटी और बेटे ने भी दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है. 52 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास कर उन्होंने अनूठा उदाहरण पेश किया है.

पायलट समेत ये बड़े नेता चाहते हैं सीट बदलना, यहां समझिए पूरा गणित

राजस्थान कांग्रेस में चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हों या फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, ये नेता एक ही बात कहते नजर आ रहे हैं कि राजस्थान में 2023 में सरकार कैसे रिपीट हो. बहरहाल, सरकार रिपीट होने में सबसे बड़ी दिक्कत (Congress Mission 2023) अगर किसी भी पार्टी के सामने आती है तो वह होती है, सिटिंग मंत्री और विधायक के खिलाफ उस विधानसभा में पैदा हुई एंटी इनकंबेंसी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details