Rajasthan Political Crisis: 76 विधायकों ने दिए इस्तीफे, इन विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई
राजस्थान में राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है. दिल्ली से जयपुर आए कांग्रेस पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़के के साथ सीएम अशोक गहलोत और विधायकों के बीच बातचीत में सहमति नहीं बनी. रविवार को कुल 76 विधायकों ने अपने इस्तीफे (Congress MLA resignation) स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए हैं.
सोशल मीडिया पर छाई राजस्थान कांग्रेस की जंग, गहलोत-पायलट को लेकर Twitter पर मीम्स की बाढ़
राजस्थान कांग्रेस की जंग (Rajasthan Political Crisis) सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राहुल गांधी को लेकर लगातार मीम्स बनाकर शेयर (memes on pilot and gehlot) कर रहे हैं. देखिए कुछ मीम्स...
Rajasthan Politics: माकन चाहते थे अभी हो बात, गहलोत खेमा अड़ा...19 अक्टूबर से पहले नहीं करेंगे बात
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद के बीच सीएम अशोक गहलोत खेमे के विधायकों की बगावत के बाद सियासी तूफान उठ गया है. गहलोत खेमे के विधायकों ने सीपी जोशी को इस्तीफा दे दिया है. साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि वे इस मुद्दे पर अब 19 अक्टूबर के (MLAs deny to talk on this issue before 19 october) बाद बात करेंगे.
भाजपा बोली- अल्पमत में है गहलोत सरकार, लागू हो राष्ट्रपति शासन
राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भाजपा की ओर से प्रदेश (Political crisis in Rajasthan) में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है. इसको लेकर भाजपा के कई नेता ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अल्पमत की सरकार है, इस हिसाब से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाना चाहिए.
Rajasthan Political Crisis : विधायक इस नियम के तहत दें इस्तीफा तो स्पीकर कर सकता है मंजूर
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत खेमे के विधायकों ने बगावत कर दी है. गहलोत खेमे के विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंचे हैं. विधायक के इस्तीफे को लेकर क्या है नियम, यहां जानिए सबकुछ.