Solar Grahan 2022: सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं गलती से भी न करें ये काम, बरतें ये सावधानी!
आज कई दशक बाद सूर्य ग्रहण है. सुबह 4 बजे से ही सूतक लग गए हैं. मंदिरों के पट बंद हो गए हैं. आज शाम को करीब सवा घंटे तक सूर्य ग्रहण रहेगा. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी है (pregnant women in Surya Grahan).
अबकी खंडग्रास सूर्य ग्रहण के कारण करीब 150 साल बाद निर्धारित तिथि पर गोवर्धन पूजा नहीं हो (Solar Eclipse 2022) सकी. लिहाजा अब बुधवार को अन्नकूट मनाया जाएगा. वहीं, मंगलवार तड़के सूतक लगने से जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मंदिर के कपाट बंद रहे.
आबूरोड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) आज जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के एक कार्यक्रम में (Brahma Kumaris Institute at Aburoad) हिस्सा लेंगे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
4 घंटे तक धधकती रही लपटें, पटाखों की चिंगारी से लगी आग, सब जलकर खाक, देखें वीडियो
सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित करोईफली में बीती रात पटाखों की आग से एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर (horrific fire in scrap warehouse ) लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और नगर पालिका अधिकारी के साथ ही गेल इंडिया की दो दमकल वाहन मौके पहुंची. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन दमकल वाहनों के आने में हुई देरी के कारण कबाड़ में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए. दमकलकर्मियों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने में करीब 4 घंटे का वक्त लग गया.
कोटा में पटाखों से कई जगह पर लगी आग, दमकलकर्मियों की सतर्कता के चलते नहीं घटी कोई अप्रिय घटना
दीपावली के दौरान कोटा में करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आतिशबाजी (Fire broke out at many places in Kota) के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आई. लेकिन दमकलकर्मियों की सूझबूझ और पूर्व में की गई तैयारियों की बदौलत आसानी से आग जनित हादसों पर नियंत्रण पाया जा सका.