राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Top @ 9 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Oct 25, 2022, 9:00 PM IST

इस पूर्व मंत्री के दीपावाली स्नेह मिलन में दिखी भीड़, चुनाव में ताकत दिखाने की चर्चा शुरू

पूर्व मंत्री रामप्रताप ने अपने हनुमानगढ़ स्थित निवास पर दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन (Sneh Milan Program by Ex Minister Dr Rampratap) किया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम को आगामी चुनाव की तैयारी और विरोधियों का जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है.

जल जीवन मिशन के पीवीसी पाइप में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो

बाड़मेर के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास गांव के गोर का चौक में मंगलवार को रखें जल जीवन मिशन पानी की (PVC pipe of Jal Jeevan Mission Caught Fire) परियोजना के पीवीसी पाइप में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4:30 बजे के आसपास पाइपों के ढेर में आग लग गई. ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया. इस दौरान उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए. ग्रामीणों का आरोप है कि फायर बिग्रेड को सूचना देने के घंटों बाद मौके पर पहुंची. तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था.

यहां तैयार किया जा रहा 108 फीट का गोवर्धन, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास...

भरतपुर शहर के कॉलेज ग्राउंड में गाय के गोबर से बनी 108 फीट की विशाल गोवर्धन प्रतिमा तैयार की जा रही है. आयोजकों का दावा है कि यह संभवत विश्व की सबसे विशाल गोवर्धन प्रतिमा (Largest govardhan idol in Bharatpur) है. इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया जाएगा.

रेलवे स्टेशन कैंटीन में लगी आग, मची अफरा तफरी

बारां रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक टी स्टाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग (Fire in tea stall in Baran railway station) गई. आग लगने के चलते अफरा तफरी मच गई. हालांकि समय रहते दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन वहां नहीं थी.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बालक की मौत, परिजनों को 11 लाख के मुआवजे का आश्वासन

जयपुर के भाबरू थाना के आंतेला क्षेत्र में खेत से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर एक बालक पर गिर गया. हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो (Child dies electrocution of high tension line) गई.

जयपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जल जीवन मिशन के पीवीसी पाइप में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो

बाड़मेर के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास गांव के गोर का चौक में मंगलवार को रखें जल जीवन मिशन पानी की (PVC pipe of Jal Jeevan Mission Caught Fire) परियोजना के पीवीसी पाइप में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4:30 बजे के आसपास पाइपों के ढेर में आग लग गई. ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया. इस दौरान उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए. ग्रामीणों का आरोप है कि फायर बिग्रेड को सूचना देने के घंटों बाद मौके पर पहुंची. तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था.

सूर्य ग्रहण को लाइव देखने बिड़ला तारामंडल पहुंचे लोग, बंद होने से वापस लौटे दर्शक

जयपुर के बिड़ला प्लेनेटोरियम में सोमवार को लोग साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखने के लिए (Solar Eclipse Live in Jaipur) पहुंचे. लेकिन दिवाली की छुट्टी रहने की वजह से बिड़ला प्लेनेटोरियम बंद ,था जिसके कारण लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

सियासी बवंडर का एक महीना पूरा, अब फैसले की घड़ी के इंतजार की शांति में दिख रही तूफान की आहट

गत 25 सितंबर को राजस्थान में सियासी भूचाल (Story of September 25th in Rajasthan Congress) आया. सीएम अशोक गहलोत समर्थित विधायकों ने यह कहकर अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए कि बगावत करने वाले किसी विधायक यानी सचिन पायलट ग्रुप को सीएम नहीं बनाया जाए. इस दौरान गहलोत समर्थित विधायक आलाकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में भी विधायकों ने भाग नहीं लिया. अब इस भूचाल को महीना हो चुका है, इंतजार है पार्टी के अगले कदम का...

स्टील कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में 21 अक्टूबर को स्टील कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए की लूट हुई थी. इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (5 accused arrested in Rs 7 lakh loot in Jaipur) है. आरोपियों ने लूट से पहले एजेंट की रेकी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details