सदन में आज कानून व्यवस्था पर होगा चिंतन, पारित किया जाएगा स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक
राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है. कारण साफ है कि आज सदन में राजस्थान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण विधेयक राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 को भी चर्चा के बाद पारित किया जाएगा (Right to Health Bill to be passed).
राजस्थान से गहलोत की विदाई तय, माना- सीएम पद छोड़ना पड़ेगा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जारी कशमकश के बीच सीएम अशोक गहलोत ने कोच्चि पहुंच कर गुरुवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर रिक्वेस्ट की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि राहुल अध्यक्ष बनें. उन्होंने दो पोस्ट को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है.
आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पायलट, समर्थकों से उनके विधायक कर रहे अहम अपील!
राजस्थान में सीएम पद पर कौन? इसे लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं. अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच आज प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे (Sachin Pilot Sonia Gandhi Meeting). इधर पायलट खेमा समर्थकों को चुप्पी साधने और संयम से व्यवहार करने की गुजारिश कर रहा है.
सदन में आज कानून व्यवस्था पर होगा चिंतन, पारित किया जाएगा स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक
राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है. कारण साफ है कि आज सदन में राजस्थान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण विधेयक राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 को भी चर्चा के बाद पारित किया जाएगा (Right to Health Bill to be passed).
जिसकी तलवार के सामने नहीं टिक सकीं थीं तोप-मशीनगनें, ऐसे थे 'हाइफा हीरो' मेजर दलपत सिंह
इजरायल में हर साल 23 सितंबर को हाइफा हीरो दिवस मनाया (Haifa Hero Major Dalpat Singh Shekhawat) जाता है. आज ही के दिन इजरायल के शहर हाइफा को जर्मन और तुर्की से आजादी मिली थी. ये आजादी जोधपुर के वीर ने तलवारों और भालों के दम पर दिलवाई थी. पढ़िए हाइफा हीरो के नाम से जाने वाले मेजर दलपत सिंह की कहानी...
अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस: राजस्थान के सरकारी मूकबधिर कॉलेज में नहीं सांकेतिक भाषा शिक्षक, न सर्टिफाइड संस्थान
आज हम अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मना रहे. इस वर्ष हम 'Sign Languages Unite Us' की थीम इसे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. लेकिन राजस्थान में सांकेतिक भाषा सिखाने के लिए प्रदेश में पर्याप्त व्यवस्था न होना चिंता का विषय है. प्रदेश में एक भी सर्टिफाइड सांकेतिक भाषा संस्थान नहीं है. खास बात ये है कि प्रदेश के एकमात्र सरकारी मूक बधिर कॉलेज में प्रोफेसर भी सांकेतिक भाषा से अंजान हैं. देखिए खास रिपोर्ट...
Special: कोरोना के 2 साल बाद फिर देखेगी गरबा की रौनक, बाजार में बढ़ी राजस्थानी साफे की मांग
कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से गरबे की रौनक भले ही देखने को न मिली हो, लेकिन अबकी इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बाजारों में भी गरबा और उससे जुड़ी ड्रेस, पगड़ी और साफे की मांग एकाएक बढ़ गई है. कई होटलों की संगठनों की ओर से गरबा नृत्य का आयोजन भी किया जा रहा है.
बड़ी खबर : अलसूफा के 11 आतंकियों के खिलाफ NIA ने किया कोर्ट में चालान पेश, कई चौंकाने वाले तथ्य आए सामने
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में 30 अप्रैल को एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़े जाने के प्रकरण में गुरुवार को एनआईए ने जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में अलसूफा आतंकी संगठन (Terrorist Organization Al Sufa) के कुल 11 आतंकियों के खिलाफ चालान पेश किया. इस पूरे प्रकरण में एनआईए द्वारा की गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बड़ी बारीकी के साथ पेश किया है.
गहलोत के मंत्री बोले- गांधी परिवार कहे तो मुख्यमंत्री के लिए पायलट पर हमारी 'हां'
सीएम अशोक गहलोत की ओर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर संकेत देने के बाद प्रदेश में सियासत चरम पर पहुंच गई है. सवाल उठने लगा है कि गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो फिर राजस्थान का सीएम कौन होगा?. इन सवालों के बीच गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए सियासी तपिश को और बढ़ा दी है.
नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का वीडियो गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जयपुर के ढेहर के बालाजी के पास का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में एक हेड कांस्टेबल दिखाई दे रहा है (Video of drunken policeman going viral) जो शराब के नशे में इतना धुत है कि वो न तो चल पा रहा है और न ही कुछ बोल पा रहा है.