पीएम मोदी के मानगढ़ दौरे से पहले CM गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कही ये बात!
अशोक गहलोत ने शनिवार को CMR पर मानगढ़ धाम के विकास कार्यों से संबंधित विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक (CM Gehlot reviewed Meeting of Mangarh Dham) ली. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे स्मरण पत्र की भी चर्चा की.
CM की चल रही थी मीटिंग, तड़पता रहा मरीज, SMS अस्पताल में बीमार पति को लेकर घूमती रही महिला
सीएम अशोक गहलोत शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे. सीएम ने इलाज से जुड़ी मशीनों का उद्घाटन किया. सीएम के दौरे के दौरान एक महिला ब्रेन हेमरेज से पीड़ित अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल में भटकती (Wife runs around SMS hospital for husband) रही, वहीं चिकित्स मुख्यमंत्री गहलोत के साथ वार्ता करने में व्यस्त रहे.
कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी कांग्रेस सरकार, मार्च में होंगे चुनाव-जगत सिंह
भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मार्च में कांग्रेस सरकार चली जाएगी और चुनाव होंगे. वहीं उन्होंने कामां विधायक जाहिदा खान को भी चुनाव को लेकर चुनौती दी (Jagat Singh challenges MLA Zahida Khan) है.
Uphaar Yojana: बीज निगम किसानों को देगा 4 करोड़ के उपहार, ऐसे ले सकते हैं इस योजना में हिस्सा
राजस्थान बीज निगम अपने वार्षिक 12 करोड़ के लाभांश में से किसानों को 4 करोड़ रुपए के उपहार देगा. इसके लिए निगम ने उपहार योजना शुरू की है. इसके लिए किसानों को राज सीड्स से बीज खरीदना होगा. इसके बाद किसानों को कूपन मिलेगा. ऐसे कूपनों को लॉटरी निकाली जाएगी. चुने गए किसानों को ट्रैक्टर, टॉर्च सहित आकर्षक पुरस्कार दिए (Prizes in Kisan Uphaar Yojana by Beej Nigam) जाएंगे. जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना में हिस्सा....
यहां एक-दूसरे पर फेंकते हैं जलते फटाखे, पाबंदी के बाद भी जारी है 'अंगारों का खेल'
अजमेर के केकड़ी में दीपावली के अगले दिन घास भैरव की सवारी निकाली जाती (Ghas Bhairav sawaari in Kekri Ajmer) है. इसी के साथ पटाखे भी चलाए जाते हैं. इन्हें लोग एक-दूसरे पर फेंकते हैं. इस खेल में कई बार लोग घायल हो चुके हैं. प्रशासन ने पटाखे फेंकने पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन 'अंगारों का यह खेल' आज भी जारी है. पढ़िए यह रिपोर्ट...