जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, विवाहिता को मारी गोली...मुस्लिम लड़के से की थी शादी
राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में बुधवार सुबह स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक 26 वर्षीय विवाहिता को गोली मारकर (Miscreants shot a married woman in Jaipur) गंभीर रूप से घायल कर दिया. विवाहिता को गंभीर अवस्था में कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज जारी है.
भारत जोड़ो यात्रा पर बैठक, माकन नदारद साथ दिखे गहलोत पायलट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह राजस्थान में प्रवेश कर लेगी (Bharat Jodo Yatra In Rajasthan). इसी से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा पीसीसी कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज अस्पताल रोड स्थित पार्टी के वॉर रूम में अहम बैठक चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर गठित कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ तैयारियों को लेकर मंथन हो रहा है. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भी आना था लेकिन वो इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
नर्सिंग छात्राओं ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, देखिए वीडियो
ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पाली से धौलपुर समेत जिलों में 19 नर्सिंग राजकीय महाविद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया था. धौलपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में हुए वर्चुअल उद्घाटन में कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गानों पर नर्सिंग की छात्रा ने ठुमके लगाए. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाह, जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और एसपी धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम आला अधिकारी डांस का लुत्फ उठाते रहे. गहलोत के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर किया गया फूहड़ नृत्य शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा सीएम अशोक गहलोत द्वारा 19 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया था. गांधी पार्क में हो रहे आयोजन में भीड़ अधिक हो चुकी थी, लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम में देरी हो रही थी. ऐसे में छात्राओं ने खुशी से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है. कार्यक्रम में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.
सिरोही: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हनुमान मंदिर हटाया, लोगों का भारी विरोध
सिरोही जिले में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की ओर से एक हनुमान मंदिर को हटाया (Sirohi administration removed Hanuman temple) गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजी.
Road Accident in Bikaner: टैक्सी और बाइक की टक्कर, 3 युवकों की मौत
बीकानेर में बुधवार को एक सड़क हादसे (Road Accident in Bikaner) में तीन युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवकों की टैक्सी से टक्कर हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.