CM Gehlot पहुंचे दिल्ली, राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी लिस्ट जारी
राजस्थान में जिन राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची का इंतजार चल रहा था,आखिर वो इंतजार सोमवार देर रात पूरा हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार देर रात राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची भी जारी कर दी गई.
ग्रामीण ओलंपिक खेल, मंच पर मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत
29 अगस्त से प्रदेश में शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभंकर शेरू होगा. सोमवार को SMS Stadium में इन खेलों से जुड़े शुभंकर का अनावरण किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई मंत्री गण मौजूद रहे. कार्यक्रम से जुड़े मंच पर सीएम अशोक गहलोत खेल मंत्री अशोक चांदना को मनाते हुए दिखाई दिए.
हनुमानगढ़ में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट सुरक्षित
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा. इस Emergency landing में पायलट और उसमें सवार 5 सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
JEE Advanced 2022 का एडमिट कार्ड जारी, इस बार नहीं देनी कोरोना संबंधी अंडरटेकिंग
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (jee advanced 2022) के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने इसके लिए आज सुबह 10:00 का समय तय किया था और उसी समय ये जारी कर दिए गए हैं. बीते 2 सालों की तरह इस बार कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है. हालांकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, लेकिन किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है.
झुंझुनूं के लाल का अंतिम संस्कार आज, पार्थिव शरीर संग पहुंचे भाई अपनों को देख फफक पड़े
झंझुनूं के लाल शहीद हवलदार सतपाल सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर यात्रा निकाली जा रही है. आज राजौरी अटैक में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस यात्रा में अपने छोटे भाई के पार्थिव शरीर को गांव लेकर पहुंचे बड़े भाई नायक सूबेदार राजेश को देख लोगों की आंखें भीग गईं.