रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला आज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई पूरी
राजस्थान हाईकोर्ट गुरुवार को बीकानेर में जमीन खरीदने से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में अपना फैसला (Court reserved verdict in Robert Vadra case) सुनाएगा. बता दें कि बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
जितेंद्र सिंह और राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाजपा आईटी टीम के प्रभारी ने इस वीडियो को ट्वीट करके कांग्रेसियों पर हमला बोला. इस पूरे मामले पर जितेंद्र सिंह ने कहा (Jitendra Singh On BJP) कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला चुकी है. राहुल गांधी जो जूते पहनते हैं, उसमें लेस नहीं है. ऐसे में साफ है कि भाजपा केवल झूठ फैलाने का काम कर रही है.
कुएं में बोर करने उतरे थे युवक, करंट फैलने से 2 भाइयों समेत 3 की मौत
भीलवाड़ा में बीती रात को 80 फीट गहरे कुएं के पानी में करंट फैलने से तीन युवकों की कुएं में ही मौत (Accident in Bhilwara) हो गई. तीनों युवक कुएं में बोर करने के लिए उतरे थे. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देर रात तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया.
ये कैसा प्रोफेसर...शिक्षिका से कहा- काश मैं आपका कुत्ता होता
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर के (Professor misbehaved with student) खिलाफ उसी की छात्रा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे परीक्षा में पास करने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. साथ ही बात न मानने की सूरत में उसे फेल करने की भी धमकी दे रहा था.
इस्लाम छोड़कर बना था पुजारी, तीन साधुओं पर हत्या का शक
धौलपुर जिले में मंगलवार देर रात मंदिर के पुजारी की बदमाशों (Murder of Temple Pujari in Dholpur) ने धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद बदमाशों ने शव के 4 टुकड़े कर नदी में फेंक दिया. प्रारंभिक जांच में हत्या का शक तीन साधुओं पर है.