Gehlot on Nomination: गहलोत ने दिए संकेत, बोले- राहुल नहीं माने तो नामांकन में आप सबको आना होगा दिल्ली
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात हुई विधायक दल की बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने का संदेश दिया (Gehlot on Nomination). विधायकों को संबोधित किया और कहा कि वो राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे साथ में अपने लोगों से कहा "मैं थासु दूर कोनी'. बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जानकारी दी.
गहलोत बोले- जादूगर तो मैं हूं, लेकिन ममता बनर्जी पर जादू आपने किया...उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया ये जवाब
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मंगलवार को विधानसभा में हुए सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यंग्यात्मक अंदाज में उनसे पूछ लिया कि जादूगर तो मैं हूं, लेकिन आपने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर ऐसा क्या जादू किया जो उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने अब्सेंट रहने का फैसला लिया. यह राज आप खोल दीजिए. इस पर धनखड़ ने भी लगे हाथों राज से पर्दा उठा दिया.
World alzheimer Day: स्मृतिदोष क्या है! जानिए 21 सितंबर को क्यों मनाया जाता है अल्जाइमर डे?
आज वर्ल्ड अल्जाइमर डे है. तेजी से बढ़ता गंभीर न्यूरोलॉजिकल विकार है अल्जाइमर. 60 साल से अधिक आयु के लोगों में ये समस्या अधिक देखी जाती है. क्या होते हैं इसके लक्षण, कैसे हो पहचान और किन उपायों से लगे इन पर लगाम? विकार से जुड़ी बारीकियों पर जानते हैं जयपुर के एक्स्पर्ट्स की राय और सलाह.
Rajasthan Vidhansabha Today: आज इन विधेयकों पर होगी चर्चा, सरकार को घेरेगी भाजपा
राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र (Seventh session of Rajasthan Vidhansabha) के दूसरा चरण का आज तीसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामा जारी रहने के आसार हैं. सदन में आज 2 विधेयकों को चर्चा कर पारित किया जाएगा.
World Alzheimer Day : अल्जाइमर का पता समय रहते लगाने के लिए आईआईटी जोधपुर ने विकसित की सहायक तकनीक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर ने अन्य संस्थानों के (World Alzheimer Day) साथ मिलकर पांच सालों की मेहनत के बाद नए अणु (मॉलिकुलर प्रोब) की खोज किया है. ये अणु मस्तिष्क में जाकर फ्लोरोसेंट लैंप (प्रतीदिप्ती प्रकाश) अल्जाइमर की मौजूदगी का मापन करेगा.
Hanumangarh Police Action: 1.5 करोड़ के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने जिला विशेष टीम के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए (Smack peddler arrested in Hanumangarh) अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर ओमप्रकाश बावरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने जंक्शन के मक्कासर रोड पर बाइक सवार ओमप्रकाश बावरी से 1 किलो 420 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं.
Congress President Election: भंवर जितेंद्र फिर मैसेंजर की भूमिका में, मुलाकात के बाद आई गहलोत के नामांकन की खबरें
राजस्थान की राजनीति में पूर्व केंद्रीय मंत्री व गांधी परिवार (Bhanwar Jitendra Meets CM Gehlot) के करीबी भंवर जितेंद्र सिंह का खासा प्रभाव माना जाता है. पर्दे के पीछे रहकर कई मौकों पर उन्होंने कांग्रेस को संभालने का भी काम किया है. अब एक बार फिर से वे चर्चा में हैं, क्योंकि सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गहलोत के नामांकन की खबरें सामने आने लगी हैं. यहां जानिए पूरी कहानी...
धरा रह गया ओम, शांति और कैलाश का वादा... बर्बादी की कगार पर पहुंचे लहसुन उत्पादक किसान
लहसुन उत्पादन करने वाला किसान इस बार मंडी में गिरे दाम (Garlic Farmers forced to sell produce cheap) और नेताओं के आश्वासन दोनों की मार झेल रहा है. पहले फसल के भाव सही नहीं मिलने के कारण किसानों परेशान रहे. ऊपर से लहसुन खरीद करवाने को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लहसुन खरीद को लेकर आश्वासन दिया. लेकिन नेताओं के आश्वासन अब तक पूरे नहीं हो सके हैं.
शंकराचार्य निश्चलानंद बोले, भारत के हिंदू राष्ट्र बनते ही साल भर में 15 देश भी बन जाएंगे हिंदू राष्ट्र
धर्म सभा को संबोधित करते हुए पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गीता का जितना (Shankaracharya Nischalananda on Hindu religion) अंश बाइबिल में है, उसको अगर हटा दें तो बाइबिल में कुछ ग्रहण करने योग्य सामग्री नहीं बचे. वहीं शंकराचार्य ने कहा कि दुनिया के 53 देशों में हिंदू रहते हैं. अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए, तो एक साल में मॉरिशस समेत 15 देश हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएंगे.
गौवंश मौत के आंकड़ों पर घिरी गहलोत सरकार, 4 लाख से ज्यादा लापता...विपक्ष ने किया वॉकआउट
गौवंश में फैली लंपी रोग पर विधानसभा में मंगलवार को विशेष चर्चा हुई. लेकिन इस चर्चा में प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर रही. विपक्ष ने सरकार की ओर से इस बीमारी पर एक्शन लेने में की गई देरी पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं, विपक्ष ने गौवंश के मौत के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए.