राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 21, 2022, 11:27 AM IST

50 सेकंड में दो कार फूंक फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जयपुर में बाइक सवार बदमाशों (Jaipur Gang of Goons) ने महज 50 सेकंड में 2 कारों को पेट्रोल छिड़क कर फूंक दिया. उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई (car fire cctv footage). ये गाड़ियां सर्विस स्टेशन के पास खाली प्लॉट में पार्क की गई थीं. वारदात गुरुवार 20 अक्टूबर की देर रात को अंजाम दी गई.

सीएम गहलोत आज कोटा और जयपुर को देंगे करोड़ों रुपए की सौगात

सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आज जयपुर को सिटी पार्क और कोटा वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. कोटा के कार्यक्रम से सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री जयपुर से वर्चुअल जुड़ेंगे.

लोकार्पण पर सियासत: कोटा में 711 करोड़ के 20 प्रोजेक्ट का मामला, कांग्रेस-भाजपा में खिंची तलवार

प्रदेश के मुखिया आज कोटा को 711 करोड़ रुपए के 20 प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे (Politics over kota project). वर्चुअल लोकार्पण होगा. राज्य सरकार की इस कवायद पर भाजपा के पूर्व विधायक ने प्रहार किया है. इसे कुर्सी के चक्कर में खड़ा किया गया सफेद हाथी करार दिया है.

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: 13 IAS और 2 IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात 13 IAS और 2 IPS के तबादले (IAS and IPS transfer in Rajasthan) किए हैं. 13 आईएएस में से APO चल रहे 10 IAS और 2 IPS को पोस्टिंग दी गई है जबकि 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Kidnapping In Ajmer: 3 साल के अगवा मासूम को 17 दिन बाद अजमेर पुलिस ने छुड़ाया

अजमेर पुलिस ने 3 साल के बच्चे को किडनैपर्स के चंगुल से रिहा कराया (Kidnapping In Ajmer). 3 अक्टूबर से बच्चा लापता था. बच्चे को सकुशल बरामद करने के साथ ही एक महिला समेत 2 अपहर्ताओं को भी पकड़ा गया है.

Fire in Jodhpur: देर रात धधका कबाड़, कई वाहन जलकर खाक...देखें वीडियो

जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कमला नगर के पास एक कबाड़ में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई (Major Fire in Jodhpur). गाड़ियों का कबाड़ होने से कई ज्वलनशील वस्तुएं वहां थीं. इसके चलते आग तेजी से फैली और वहां रखे कई पुराने वाहन देखते देखते जलकर खाक हो गए. रात करीब 11:15 बजे लगी आग ने कुछ समय में ही विकराल रूप ले लिया (Jodhpur Scrap warehouse). जिसके चलते 10 से ज्यादा दमकलों ने फेरे किए.

भाजपा पर सीएम गहलोत का पलटवार, बोले- खेलों से पॉलिटिकल माइलेज मिलता है तो गलत क्या...हम कोई संत तो हैं नहीं

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के स्पोर्ट्स के जरिए पॉलिटिकल माइलेज लेने के आरोप पर कहा कि खेलों के माध्यम से (Cm Gehlot on Political Milage from sports) पॉलिटिकल माइलेज मिलता है तो गलत क्या है. पॉलिटिकल माइलेज मिलना भी चाहिए हम कोई साधु संत तो हैं नहीं.

झुंझुनू का लाल शहीद: छोटे भाई की बरसी से पहले बड़े भाई का निधन, कल सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

झुंझुनू निवासी सेना में सिपाही रहे जयसिंह बांगड़वा की फिजिकल टेस्ट के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया. शुक्रवार को सैन्य सम्मान से उनका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया (Last rites of Jhunjhunu jawan) जाएगा. जयसिंह के छोटे भाई पिंटू भी सेना में ही तैनात था जिसका 11 माह पहले निधन हो गया था.

उड़ान योजना प्रदेश में महिला और बालिका स्वास्थ्य के लिए अहम: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उड़ान योजना की समीक्षा (CM Gehlot reviewed Udan Yojana) की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि उड़ान योजना प्रदेश में महिला और बालिका स्वास्थ्य के लिए अहम है. अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं व किशोरियों को योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन पहुंचाए गए.

दीवाली के अगले दिन श्रीनाथजी मंदिर में नहीं मनेगा अन्नकूट पर्व, वजह सूर्य ग्रहण

दिवाली (Deepawali 2022) के अगले दिन यानी 25 अक्‍टूबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. इस वजह से दीपावली के एक दिन बाद मनने वाले सभी त्योहार उसके अगले दिन मनेगें. इस वर्ष दीपावली 24 अक्तूबर को है, लेकिन सूर्यग्रहण 25 को रहने के कारण गोवर्धन पूजा और अन्नकूट 26 को मनायी जाएगी. वहीं उदयपुर स्थित भगवान श्रीनाथ जी मंदिर में 2 नवंबर की तारीख तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details