अभिनेत्री हंसिका मोटवानी भी राजस्थान में करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, दिखाएंगी लाइव शादी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी जयपुर में शादी (Hansika Motwani Destination Wedding) करने वाली हैं. हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लेंगी.
दौसा में कुएं में गिरे मिले पति पत्नी, बेटे ने दर्ज कराया हत्या का केस
कुएं में गिरे मिले पति पत्नी (Husband and wife found in well in Dausa), महिला अनोखी मीणा की हुई मौत व उसके पति धर्मवीर का जयपुर एसएमएस अस्पताल में जारी है उपचार, पिछले दिनों पड़ोसियों से झगड़े के बाद बच्चों पर दर्ज हुए मुकदमे से अवसाद में थे पति-पत्नी.
गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, SMS अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को गैंगस्टर राज हुड्डा का ऑपरेशन हुआ. अब गैंगस्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल में गैंगस्टर का उपचार जारी है.
Alwar Theft news - अलवर में शिक्षा के मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
अलवर में बेखौफ चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोर भगवान के मंदिर व शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार चोरों ने दो सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदात (Theft in two government schools in Alwar) की है. एक स्कूल में चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं.
राजसमंद में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल बम से किया हमला
राजसमंद में रविवार को एक पुजारी दंपती को जलाने की कोशिश (Attempt to burn priest couple alive) की गई. बदमाशों ने दोनों पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. दोनों करीब 80 फीसदी झुलस गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.