राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Top @ 5 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 21 November 2022 at 5 PM
Rajasthan top 10 news today 21 November 2022 at 5 PM

By

Published : Nov 21, 2022, 4:59 PM IST

पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए, नहीं तो पार्टी का बंटाधार होना तय : सुचित्रा आर्य

राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की ओर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग शुरू हो (Demand to Appoint Pilot As CM of Rajasthan) गई है. स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व विधायक रही सुचित्रा आर्य ने सोमवार को कांग्रेस आलाकमान से सचिन पायलट को तुरंत राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है.

लोग महंगाई से परेशान और उद्योगपतियों के करोड़ों माफ कर रही मोदी सरकार : खाचरियावास

उदयपुर के दौरे पर आए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एकजुट करने (Khachariyawas Targets Modi Govt on Inflation) वाला बताया. साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. खाचरियावास ने मंत्रियों की ओर से एसीआर भरने और ओबीसी आरक्षण पर भी बयान दिए.

भारत जोड़ो यात्रा में गहलोत और पायलट साथ दिखेंगे: जितेंद्र सिंह

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिसंबर से राजस्थान में प्रवेश करेगी. अलवर में भी सुरेर होते हुए यात्रा पहुंचेगी. यहां दो नुक्कड़ सभाएं होनी हैं. अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को सभा की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने अलवर की सभा को अहम बताते हुए कहा कि इस मीटिंग में सीएम गहलोत और सचिन पायलट (Jitendra Singh statement on Gehlot and Pilot) एक मंच पर साथ दिखेंगे.

फेसबुक पर विदेशी महिला बन युवक से की दोस्ती, भरोसे में लेकर की 7 लाख की ठगी

जोधपुर में एक युवक से 7 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया (Fraud with Jodhpur youth by Facebook friend) है. युवक की दोस्ती खुद को लंदन में रहने वाली महिला बताने वाले ठग से फेसबुक पर हुई. महिला ने भारत आने की बात कही. इसके बाद एयरपोर्ट पर अलग-अलग समस्याएं बताकर करीब 7 लाख रुपए ठग लिए. युवक ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी भी राजस्थान में करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, दिखाएंगी लाइव शादी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी जयपुर में शादी (Hansika Motwani Destination Wedding) करने वाली हैं. हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लेंगी.

दौसा में कुएं में गिरे मिले पति पत्नी, बेटे ने दर्ज कराया हत्या का केस

कुएं में गिरे मिले पति पत्नी (Husband and wife found in well in Dausa), महिला अनोखी मीणा की हुई मौत व उसके पति धर्मवीर का जयपुर एसएमएस अस्पताल में जारी है उपचार, पिछले दिनों पड़ोसियों से झगड़े के बाद बच्चों पर दर्ज हुए मुकदमे से अवसाद में थे पति-पत्नी.

गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, SMS अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को गैंगस्टर राज हुड्डा का ऑपरेशन हुआ. अब गैंगस्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल में गैंगस्टर का उपचार जारी है.

Alwar Theft news - अलवर में शिक्षा के मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

अलवर में बेखौफ चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोर भगवान के मंदिर व शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार चोरों ने दो सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदात (Theft in two government schools in Alwar) की है. एक स्कूल में चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं.

राजसमंद में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल बम से किया हमला

राजसमंद में रविवार को एक पुजारी दंपती को जलाने की कोशिश (Attempt to burn priest couple alive) की गई. बदमाशों ने दोनों पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. दोनों करीब 80 फीसदी झुलस गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कारणों का खुलासा नहीं

उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details