CM Gehlot Nomination: गहलोत को सोनिया गांधी के निर्देश का इंतजार, नवरात्रों पर होगा शुभ काम!
दिल्ली में शशि थरूर की अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद अब यह खबर निकल कर आ रही है, कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नवरात्रों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. कयास की वजह ऐन नवरात्रों के वक्त उनका प्रस्तावित दिल्ली दौरा बताया जा रहा है.
congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला
कांग्रेस के दो दिग्गज नेता पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. एक तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं तो दूसरी तरफ केरल से पार्टी सांसद शशि थरूर. सूत्रों के मुताबिक गहलोत 26 से 28 सितंबर के बीच कभी भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं थरूर ने भी सोमवार को सोनिया गांधी से मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है.
Vidhansabha Session Day 2: सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरेगी भाजपा
राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र का दूसरा चरण आज होगा. ये भी पहले दिन की ही तरह हंगामेदार रहेगा. सदन के अंदर और बाहर भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने का काम करेगी (Lumpy in Rajasthan). सदन के भीतर जहां अधिकतर भाजपा विधायकों ने लंपी रोग से हो रही गोवंश की मौत के मामले में स्थगन लगाया है सदन के बाहर भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव कर इन्हीं मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेंगे.
ज्ञानवापी पर कमेंट पड़ा भारी, अलवर की भाजपा नेता को 56 टुकड़े करने की धमकी
अलवर की भाजपा नेता को ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट (threat letter to alwar BJP leader) करना भारी पड़ गया. भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें सिर तन से जुदा करने के साथ ही 56 टुकड़े करने की धमकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
congress president election : सोनिया ने कहा, हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि यदि थरूर चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो वह चुनाव लड़ सकते हैं. आज दिन में शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अशोक गहलोत का भी नाम लिया जा रहा है.