राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Rahul Gandhi in Rajasthan

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Dec 20, 2022, 11:02 AM IST

अंतिम सफर पर निकले रियल हीरो भैरो सिंह, BSF ने साझा किया वीर का आखिरी संदेश!

भैरो सिंह राठौड़ का देश ऋणी है. अपनी जान पर खेलकर इन्होंने 1971 के युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट पर दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे. अकेले लांस नायक ने कइयों का दिलेरी से सामना किया. ये हीरो आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन इनकी जाबांजी की चर्चा हमेशा रहेगी. पूरे सम्मान के साथ इस वीर को आखिरी विदाई दी जाएगी. बीएसएफ ने 1971 के इस हीरो का एक वीडियो रिलीज किया है (Bhairo Singh remembered). जिसमें भैरो सिंह ने उस वक्त के एक एक पल को साझा किया है.

Sachin Pilot In Jodhpur: भूंगरा हादसे पर पायलट की डिमांड, बोले- राहत पैकेज बढ़ाए सरकार

भूंगरा त्रासदी के पीड़ित परिजनों से मिलने सचिन पायलट आज जोधपुर पहुंचे. मीडिया से रूबरू हुए तो भारत जोड़ो यात्रा और राजनैतिक दायित्व की बात की (Sachin Pilot In Jodhpur). साथ ही उन्होंने भूंगरा हादसा पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज बढ़ाने की मांग राज्य सरकार से की.

Rahul Gandhi in Alwar: राहुल गांधी ने बच्चों को सिखाया मॉर्शल आर्ट, देखें Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत मंगलवार को राजस्थान के अलवर (Rahul Gandhi in Alwar) में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ हजारों लोगों चल रहे हैं. वहीं, जब यात्रा अलवर शहर से गुजर रही थी तो उस वक्त राहुल गांधी से मिलने स्कूल की छात्र-छात्राएं आई. छात्रों ने राहुल गांधी के सामने मॉर्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. राहुल गांधी के साथ इस दौरान प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे.

सरोज हत्याकांड में शव के दो टुकड़ों की तलाश, हत्या के बाद अनुज ने खरीदी थी नई धोती-कुर्ता...आरोपी ने सुनाई खूनी खौफ की दास्तां

सरोज हत्याकांड मामले की जांच में जुटी जयपुर पुलिस लगातार आरोपी भतीजे से (Jaipur Saroj Murder Case) पूछताछ कर रही है. फिलहाल तक शव के आठ टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं तो अब भी दो टुकड़ों की तलाश जारी है.

Bharat Jodo Yatra In Alwar: आज 13 किलोमीटर चलेंगे राहुल, कई जगह होगी नुक्कड़ सभा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Rajasthan) की भारत जोड़ो यात्रा आज अलवर में है. सुबह 6.30 बजे पैदल यात्रा शुरू हुई तो साथ में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नजर आए.

राजस्थान ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी स्कूलों में लगेंगी प्री प्राइमरी क्लास, लॉटरी सिस्टम से एडमिशन

शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए राजस्थान के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बाल वाटिका (प्री प्राइमरी क्लासेज) शुरू की जा रही है. प्रदेश के 958 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बाल वाटिका में बच्चे पढ़ेंगे ( Pre primary Classes in Rajasthan). इनमें जयपुर के 95 स्कूल भी शामिल हैं. इन स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया हो चुकी हैं.

खड़गे का भाजपा पर हमला, कहा- कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है, आपका तो कुत्ता भी नहीं मरा

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge target bjp) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, आपका तो कुत्ता भी नहीं मरा. इसके साथ ही उन्होंने गहलोत और पायलट को एक साथ रहने का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्भया फंड में 60 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को दी मंजूरी...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्भया फंड के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दे (Additional budget provision for Nirbhaya Fund) दी है. सीएम ने 60 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट का महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में चल रहे 45 पॉक्सो कोर्ट्स इस्तेमाल करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित सभा में राहुल गांधी ने भाजपा (Rahul Gandhi target BJP in alwar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को महीने में एक बार पैदल यात्रा करने की सलाह भी दी.

भरतपुर के आयुष ने बनाई श्री कृष्ण की पेंटिंग, जाने कैसे बन गया एशियन रिकॉर्ड!

कहा जाता है कि हुनर के लिए उम्र मायने नहीं रखती. कुछ ऐसा ही साबित किया है भरतपुर के आयुष ने. 11 वीं के छात्र ने अपनी सूझबूझ से ऐसा जादू बिखेरा कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया (Ayush Made Bharatpur Proud). कृष्ण की पेंटिंग में ऐसा क्या अनोखा था आइए जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details