राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Pali Road Accident

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Aug 20, 2022, 9:00 AM IST

पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

Pali Road Accident, पाली जिले में रामदेवरा जा रहे जातरुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अनियंत्रित ट्रॉले ने चपेट में ले लिया. इस भीषण हादसे में 4 जातरुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, पीएम मोदी ने दुख जताया है.

अलवर में शेखावत ने डोटासरा को बताया झूठा

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अलवर के कंपनी बाग में हुए हांडी फोड़ कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Shekhawat in Alwar) दिल्ली से सड़क मार्ग के रास्ते अलवर पहुंचे. भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़बास सहित जगह-जगह पर उनका स्वागत हुआ. यहां उन्होंने पॉलिटिकल बयानों की झड़ी लगा दी. फोन टैपिंग, प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात, ईआरसीपी जैसे तमाम मुद्दों पर राय जाहिर की.

डेढ़ करोड़ के कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर, जमीन दिलाने के नाम हुई थी ठगी

भीलवाड़ा में युवक से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की गई जिससे वह डेढ़ करोड़ के कर्ज तले दब गया. परेशान होकर युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया. उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

जालोर में छात्र की मौत का मामला, जांच के लिए SIT का गठन

जालोर में छात्र की मौत के मामले में जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी. मामले में तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंच कर अनुसंधान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Janmashtami 2022, 31 तोपों की सलामी के साथ जन्मे ठाकुर जी, गूंजे बाल गोपाल के जयकारे

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में रात 12 बजे ठाकुर जी का 31 तोपों की सलामी के साथ जन्म हुआ. वेद पाठ के साथ भगवान का अभिषेक किया गया. वहीं बधाई गीत गाए गए और रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई.

बीजेपी पर बरसे गहलोत, चुनाव में कोई मुद्दा नहीं इसलिए जंगलराज के जुमले गढ़ रहे हैं

राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया. शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं और बजट से विपक्ष पूरी तरीके से घबरा गया है. इसलिए वह कानून व्यवस्था और जंगलराज जैसे जुमले गढ़ रहा है.

राजस्थान की सियासत में भाजपा और कांग्रेस छोटे दलों का करते रहे हैं शिकार, ये आज भी दे रहे टक्कर

राजस्थान की सियासत में भाजपा और कांग्रेस जैसे बड़े दल छोटे सियासी दलों का शिकार करते रहे हैं. लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो आज भी इन दोनों पार्टियों के सामने संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाए हुए हैं. देखिए जयपुर से ये खास रिपोर्ट और समझिए सियासी समीकरण.

जालोर मामले में आप और आरएलपी मुखर, भाजपा ने बनाई दूरी

शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत मामले में सियासत जारी है.जालोर मामले में आप और आरएलपी भी अब मुखर होती जा रही है. आप ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आरएलपी प्रमुख जालोर जाएंगे. हालांकि भाजपा इस मामले से फिलहाल दूरी बनाए हुए है.

शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला, सात आरोपी गिरफ्तार

जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला (teacher burnt alive case Jaipur) में परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है. मृत शिक्षिका के पति को पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध करवाई है. दो पुलिसकर्मी 24 घंटे मृतका के पति की सुरक्षा (police protection to died teacher husband) में साथ रहेंगे. मामले में रायसर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested in teacher burnt alive) किया है. मामले की फिलहाल गहनता से छानबीन की जा रही है.

पैसों के लिए दोस्ती में दगा, दो गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

राजधानी जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने छात्र के अपहरण मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर में 27 जुलाई को शिप्रा पथ थाना इलाके के महारानी फार्म स्थित दुर्गापुरा चाय की थड़ी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details