भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं
अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित सभा में राहुल गांधी ने भाजपा (Rahul Gandhi target BJP in alwar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को महीने में एक बार पैदल यात्रा करने की सलाह भी दी.
CM गहलोत का बड़ा एलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखेड़ा की (CM Gehlot big announcement in Alwar ) रैली में बड़ा एलान किया. उन्होंने यह एलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में किया. सीएम ने कहा कि अब BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को अगले साल एक अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा.
Bull Attack in kota : सांड ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...
कोटा के पुरानी साबरमती कॉलोनी में सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इसके बाद भी सांड ने (Bull attack in kota) बुजुर्ग को सींग ने उठाकर कई बार फेंका. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में जंगल से व्यक्ति का शव मिलने का मामला (Man Found Dead in Jhalawar) सामने आया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूनिया का 15वां सवाल: राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से 15वां सवाल (Satish Poonia 15th question) किया है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय भाइयों को मूलभूत सुविधाएं कब मिलेंगी ? राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी ?
भीम विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने किया प्रदर्शन, SP पर कसा तंज...
पुलिसकर्मी रामेश्वर लाल मीणा से भीम विधायक के दुर्व्यवहार (Demonstrated on road against Bhima MLA ) मामले में सोमवार को राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य सड़क पर उतरे. जिन्होंने विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का ये कारवां बीकानेर के साथ ही झालावाड़ में भी देखने को मिला...
ABVP ने सचिवालय में किया जमकर प्रदर्शन, छात्रसंघ अध्यक्ष ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी...
झालावाड़ में सोमवार को पीजी कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण सहित (ABVP Protest in Jhalawar secretariat) विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. मांग नहीं पूरे होने की स्थिति में भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
1971 की लड़ाई में शौर्य दिखाने वाले रिअल हीरो भैरोसिंह ने ली एम्स में अंतिम सांस
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला पोस्ट पर लड़ाई के दौरान भैरोसिंह ने अदम्य साहस का परिचय दे दुश्मन के टैंकों को उड़ाया था. सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस (1971 War Hero Bhairon Singh passed away) ली. भैरोसिंह लंबे समय से समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिनों पहले भी वह एम्स में भर्ती हुए थे.
भारत जोड़ो यात्रा: स्कूलों में छुट्टी, परीक्षाएं भी टलीं...दुकानें और रेस्टोरेंट भी बंद रखने के आदेश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज और कल अलवर में रहेगी. यात्रा के चलते निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी करने के साथ ही (School closed due to Bharat Jodo Yatra) अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में भी बदलाव किया गया है. यात्रा के रूट की दुकानें, रेस्टोरेंट सभी बंद करा दिए गए हैं. इससे आमजन को दिक्कत होने के साथ ही व्यापारियों में प्रशासन के इस फरमान को लेकर नाराजगी है.
सदन में लंपी संक्रमण पर बोले भाजपा सांसद, केंद्र ने किया काम...CM गहलोत रहे सियासत में मशगूल
शीतकालीन सत्र के 9वें दिन लोकसभा में राजस्थान के पाली से भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने प्रदेश में लंपी वायरस की समस्या और इसके रोकथाम की दिशा में केंद्र के सहयोगी रवैए की जमकर तारीफ की. चौधरी ने कहा कि केंद्र के प्रयासों से प्रदेश में (Winter Session of Parliament 2022) टीकाकरण संभव हो सका और भारी संख्या में संक्रमित मवेशियों की जान बचाई जा सकी. इसके इतर उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सूबे की सरकार मदद की बजाय संक्रमण पर केवल सियासत करते नजर आई.