सवाईमाधोपुर के सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामला, 11 साल बाद आज होगा सजा का एलान
सवाईमाधोपुर के सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले में आज सजा का एलान होगा. यह पूरी घटना 17 मार्च 2011 की है, इसमें 11 साल 8 महीने की लंबी सुनवाई के बाद फैसला आएगा. जानिए क्या है पूरा मामला...
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत, 2 की मौत...10 घायल
बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Barmer) सामने आया है. निजी बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
5 दिन पहले खोए मां-बाप, अब छूटा भाई का भी साथ...7 बेटियों के लिए क्राउड फंडिंग से 1 करोड़ से अधिक जमा
बाड़मेर जिले में पांच दिन पहले बेकाबू बोलेरो की चपेट में आने से माता-पिता का निधन हो गया. जबकि आज पांच दिन बाद 4 साल के भाई ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. घर पर मौजूद 7 बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन 7 बेटियों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया, जिसमें अभी तक करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक खाते में जमा हो चुके हैं.
जयपुर: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दबे दो मजदूरों की मौत, एक की हालत नाजुक
जयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश (Tragic accident in Jaipur) आया. जिसकी जद में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में वाल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए 3 मजदूर चेंबर में उतरे थे. इसी बीच मलबा ढह गया. जिसमें तीनों दब गए.
परमवीर मेजर शैतान सिंह का 60वां बलिदान दिवस आज, सेना ने किया शहीद को याद
1962 के भारत-चीन युद्ध (India China War 1962) में देश की सीमा की रक्षा को अपना सर्वोच्च निछावर करने वाले शहीद परमवीर मेजर शैतान सिंह (Major Shaitan Singh) का आज 60वां बलिदान दिवस है. इस अवसर पर शुक्रवार को पावटा के मेजर शैतान सिंह सर्कल पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया.